पानीपत स्टेशन से युवक को किया गिरफ्तार, युवक से 24 लाख रुपये नकद और 66 लाख रुपये के गहने बरामद
पानीपत के कई ज्वेलरों के थे जेवरात और केश...
रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार शाम को स्टेशन से दिल्ली साइड यार्ड में रेल लाइन पार कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 24 लाख रुपये नकद और 66 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह पानीपत के कई ज्वेलरों का सामान लाने-ले जाने का काम करता था।कई पार्टियों का माल लेकर दिल्ली जा रहा था | पुलिस हर एंगल से गहनता से जांच कर रही है
पानीपत : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार शाम दिल्ली साइड यार्ड में रेल लाइन पार कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से 24 लाख रुपये नकद और 66 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने-चांदी के गहनें बरामद हुए हैं।
मामला आयकर विभाग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार,अमित कुमार और हेड कांस्टेबल जितेंद्र गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक के दिल्ली साइड यार्ड में रेल लाइन को एक युवक पार कर रहा था।
टीम ने उससे पूछताछ की जिस दौरान उसने अपनी पहचान वार्ड नंबर आठ स्थित कृष्ण नगर निवासी कृष्ण कुमार बताई। इसके बाद तलाशी में उसके थैले से 24 लाख 10 हज़ार 200 रुपये नकद और 66 लाख रुपये की कीमत के गहने बरामद हुए।
आरोपित के पास से मिले यह आभूषण
आरोपित कृष्ण कुमार के पास से चांदी के 13 कड़े, सोने के दो कड़े, चांदी की एक अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, सात पैकेटों में सोने के 12 टुकड़े, सोने का 10 रुपये का सिक्का, दो सोने की बालियां, पत्ते के आकार का सोने का टुकड़ा, एक सोने की घड़ी, 132 ग्राम का गोल्ड सेट, 125 ग्राम का एक गोल्ड सेट, 239 ग्राम का एक गोल्ड सेट, 219 ग्राम का एक गोल्ड सेट, सोने के 1.860 ग्राम के टॉप्स, सोने की 11.140 ग्राम की सोने की अंगूठी बरामद हुई है। इनकी कीमत करीब 66 लाख रुपये बताई जा रही है।
आयकर विभाग की टीम जांच करने पहुंची
सूचना मिलने के बाद स्टेशन पर आयकर विभाग के इंस्पेक्टर अशोक गोयल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपित से पूछताछ की और सामान का आकलन किया।
पूछताछ में यह पता लगा कि आरोपित पानीपत के कई ज्वेलर्स के सामान को लाने व ले जाने का काम करता है।
टीम ने शक के आधार पर पूछताछ की थी। जिसके बाद इतनी बड़ी मात्रा में कैश व सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। रेलवे सुरक्षा बल पानीपत के थाना प्रभारी डीके मीणा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। हम हर एंगल से गहनता से जांच करेंगे। पूछताछ के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।