गोहाना में बाबा लक्ष्मण पुरी की 30वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 36 भक्तों ने किया रक्तदान
गोहाना :- 8 जनवरी : चिमटा धारी बाबा लक्ष्मण पुरी की 30 वी पुण्यतिथि पर बुधवार को उनके गोहाना स्थित डेरे पर श्रद्धांजलि समारोह, भंडारे, भजन समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | जिला आयुष विभाग ने स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में जीजा-साले और दो महिलाओं सहित 36 भक्तों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य बाबा कमल पुरी और बाबा दिव्यानंद पुरी का रहा। मुख्यातिथि ठेकेदार आनंद सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि बाबा कर्ण पुरी, माता सत्यम देवी और रोहतक रेडक्रॉस के सचिव श्याम सुंदर रहे।
संयोजन सचिन कपूर और रमेश मेहता ने किया। आयोजन समिति में तनु मेहता, रमन भाटिया, दीपक बावा, हिमांशु बावा और रॉकी पहल थे। मार्गदर्शन 229 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।
रजत गंगनेजा ने 51वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ उनके जीजा विनय दुआ ने 7वीं बार रक्तदान किया। महिला रक्तदाता चंचल और सोनल ने पहली बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में राम आहूजा, रोहित, कपिल, सचिन, राजेश सहगल, अतुल तनेजा और सोनू आहूजा ने रक्तदान किया। इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा अंकित, सौरभ, अवनीश और उत्तम रहे।