पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय गोहाना में निर्मित शिवालय का हुआ जीर्णोद्धार पूर्ण , अक्षुण्ण है 264 साल पुराना शिवलिंग
गोहाना :- 8 जनवरी: पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए मराठों ने गोहाना में जिस शिवालय की स्थापना की थी, उसका 264 वर्ष के पश्चात जीर्णोद्धार हुआ है।
यह भोले बाबा का चमत्कार है कि 1761 में निर्मित शिवालय का शिवलिंग अक्षुण्ण है तथा उसी को नवनिर्मित शिवालय में प्रतिष्ठित किया जाएगा। नए शिवालय की प्राण-प्रतिष्ठा इसी सप्ताह 11 जनवरी से प्रारंभ होगी तथा 15 जनवरी तक चलेगी।
यह संयोग भर है कि 14 जनवरी 1761 की जिस तारीख को मराठा सम्राट सदाशिव राव भाऊ की सेना अहमद शाह अब्दाली की सेना से भिड़ी थी, इतिहास की उसी तारीख को गोहाना में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में नई स्थापित होने वाली प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर परिक्रमा आयोजित होगी। पुराने शिवलिंग के साथ गणेश जी, कार्तिकेय, नंदी, राम दरबार और संतोषी माता की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा 15 जनवरी को होगी।
शिवालय शब्द बिगड़ते हुए कालांतर में शिवाला बन गया। यह शब्द मंदिर सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ के नाम में है। जब शिवालय के जीर्णोद्धार को प्रारंभ किया गया, तब चौंकने की बारी श्रद्धालुओं की थी। मराठों ने जिस शिवलिंग को शिवालय में प्रतिष्ठित किया था, वह तब के अपने स्वरूप में पूर्ण रूप से सुरक्षित था। श्रद्धालुओं की इच्छा का सम्मान करते हुए नए परिसर में उसी पुराने ऐतिहासिक शिव लिंग की ही प्रतिष्ठा करने का निर्णय किया गया।
विशेष उल्लेखनीय है कि शिवालय के जीर्णोद्धार के समय भी शिवलिंग की पूजा-अर्चना नियमित रूप से होती रही। उस अर्वाचीन शिवलिंग को नए बन रहे परिसर के निकट ही अस्थायी रूप से प्रतिष्ठित कर दिया गया। मंदिर प्रबंधन ने नए शिवालय के निर्माण पर दिल खोल कर पैसा लगाया है। निवेश का बहुत बड़े हिस्से की आहुति व्यक्तिगत रूप से सुनील मेहता ने डाली है। सुनील मेहता गोहाना की नगर परिषद के चेयरमैन रह चके हैं। उनकी पत्नी नीलम मेहता भी चेयरपर्सन रह चुकी हैं।
सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ के अध्यक्ष प्रवीण गोयल के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की पूरी प्रक्रिया के मुख्य यज्ञमान सुनील मेहता और नीलम मेहता होंगे।
संयोजन करने वाली मंदिर की टीम ओ.डी. शर्मा, विनोद अग्रवाल, वीरेंद्र जैन, अशोक जैन, डॉ. कपूर सिंह नरवाल, गोविंद गोयल, राम निवास सैनी और भोलाराम वर्मा की होगी। प्राण प्रतिष्ठा के लिए सानिध्य हरिद्वार के थानाराम आश्रम के संचालक और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का होगा।
11 जनवरी को पूजा का श्रीगणेश हो जाएगा। 12 जनवरी को धूपा आदिवास, 13 जनवरी को वस्त्राधिवास और मिष्ठान्नाधिवास, 14 जनवरी को शैय्याधिवास और नगर परिक्रमा होगी। मकर संक्रांति की इस तिथि को कंबल वितरण भी होगा। मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा होंगे।
15 जनवरी के मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्यातिथि सोनीपत पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता होंगे। गरिमामय उपस्थिति गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार, गोहाना की एस. डी. एम. अंजलि श्रोत्रिय, डी.सी.पी. रवींद्र तोमर और ए.सी.पी. ऋषिकांत शर्मा की रहेगी।