महिला के साथ दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिये पुलिस रिमाण्ड पर

अनिल जिंदल, गोहाना :-8 जनवरी : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित पुत्र सुरेन्द्र उर्फ़ सुंदर निवासी रिंढ़ाणा जिला सोनीपत व मोहित पुत्र रणधीर निवासी भागखेडा जिला जींद का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 16 दिसम्बर 2024 को जिला जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति नें थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि दिनांक 10.12.24 को मेरे घर परिवार में शादी थी जो मेरी पत्नी शादी में शामिल होने के बाद अपने घर जाने के लिए बोल रही थी जो दोपहर के समय 1-2 बजे मायके के लिए चली गई लेकिन वह वहाँ भी नहीं पहुंची। मैने अपनी पत्नी को तलाशने बारे सारी रिस्तेदारी में पता कर लिया है जिसका कोई पता नहीं चल सका। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसन्धान टीम में नियुक्त महिला उप निरीक्षक नीता ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए महिला के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई गई थी। दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों रोहित पुत्र सुरेन्द्र उर्फ़ सुंदर निवासी रिन्ढाना जिला सोनीपत व मोहित पुत्र रणधीर निवासी भागखेडा जिला जींद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।


