…अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जींद पुलिस, नशा तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालो व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजा
साइबर की टीम ने साइबर अपराधियों के ठगी किए चार करोड़ 33 लाख 98,600 रुपये आरोपितो के होल्ड करवाए

अपराध करने वाले अपराध छोड़े नही तो सख्ती से निपटेगी पुलिस : एसपी
जींद :-जिले में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब हुई है। वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में नशा तस्करी, हत्या, चोरी, शराब तस्करी, जुआ अधिनियम जैसे अपराधों में काफी हद तक गिरावट देखने को मिली है। जिले की पुलिस टीमें सराहनीय कार्य कर रही हैं। अपराधियों पर शिकंजा कस कर उन्हे जेल भेजा जा रहा है। इससे अपराध को कम करने में सहायता मिली है। अपराधियों को पकडऩे और समाज से अपराध को कम करने में सभी लोगों से मदद का आह्वान किया जा रहा है।
पांच ईनामी बदमाश काबू किए, 63 उद्घोषित अपराधियों 97 बेल जम्परों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने वर्ष 2024 में पांच ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 163 उद्घोषित अपराधियों 97 बेल जंपरों व 2 पैरोल जम्परों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध रूप से असलहा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 80 अभियोग दर्ज करके 96 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जा से 87 पिस्तोल, 2 गन, 1 रिवाल्वर, 168 जिंदा कारतूस बरामद किए।
नशा तस्करों पर की गई कार्रवाई
जींद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ 76 मामले दर्ज कर 155 आरोपितों गिरफ्तार किया। इन आरोपितों से 10 किलो 497 ग्राम अफीम, 21 किलो 848 ग्राम चरस, 305.910 ग्राम हेरोइन, गांजा 934 किलो 301 ग्राम, डोडा पोस्त 1379 किलो 770 ग्राम, 24358 नशीली गोलियां, 55 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 864 नशीले कैप्सूल, बरामद किए गए हैं।
आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई
आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जींद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 333 अभियोग दर्ज करके 358 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 28639.75 बोतल देशी शराब, 30127.75 बोतल अंग्रेजी शराब व 319 बोतल बीयर, नाजायज शराब 944.75 बोतल व 6390 लीटर लाहण बरामद किया गया है।
जुआ, सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई
जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जींद पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने व लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 अभियोग दर्ज करके 47 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 187595 रुपये बरामद करके अन्य सामान भी जब्त किया है। जींद पुलिस द्वारा महिला विरुद्ध अपराध करने के अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बलात्कार के 56 मामलों में 32, छेड़छाड़ के 66 मामलों में 73, पोस्को एक्ट के 74 मामलों में 85 आरोपियों को जेल भेज दिया है। इसी प्रकार हत्या के 39 मामलों को सुलझाते हुए 64, लूट, डकैती, छीनाझपटी व चोरी जैसे 1397 अपराधों में 429 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।
मोबाइल फोन बरामद
जींद पुलिस की साइबर सेल द्वारा आमजन के गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश करते हुए वर्ष 2024 में 989 आवेदनों में से 333 मोबाईल फोन की तलाश करके उनके मालिकों को लौटाए गए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 43 लाख 29 हजार रुपये है। पुलिस ने साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए साल 2023 में साइबर थाना में कुल 38 मामले दर्ज हुए थे। जिनमें 32 आरोपितों को गिरफ्तार करके उनसे 1 करोड़ 24 लाख 74 हजार 453 रूपये होल्ड बरामद किए हैं। जबकि 2024 में 127 मामले साइबर थाना में दर्ज किए गए हंै। जिनमें 51 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 2024 में 4 करोड़ 33 लाख 98 हजार 600 रूपये आरोपियो के होल्ड व बरामद करवाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि इलाके में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असलहा व अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबधित थाना में अथवा सीआईए स्टाफ जींद 8814011510, नरवाना 8814011553, सीआईए सफीदों 8814011593, डिटेक्टिव स्टाफ जींद 8814011558 या कंट्रोल रूम जींद के मो. 8814011525 पर सूचित करें। अपने इलाके में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। इस प्रकार की कोई सूचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
यह है अपराध का ग्राफ
अपराध 2023 2024
नशा तस्करी 99 76
चोरी 902 878
आबकारी 507 333
जुआ 122 32
पोस्को 86 74
हत्या 47 39
छीना छपटी 56 33