Breaking NewsPanipatPoliticsReligionSocial
केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल चुलकाना धाम पहुंचे, श्याम मंदिर में टेका माथा

पानीपत :-5 जनवरी :केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को पानीपत जिला में गांव चुलकाना स्थित धाम पहुंचे और प्रसिद्ध श्याम मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर समालखा विधायक श्री मनमोहन भडाना भी उपस्थित थे।
गांव की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2025 में गांव दर्शन की यात्रा गांव चुलकाना से शुरू करने का मन बनाया है जो की श्याम बाबा के दर्शन करके शुरू की जा रही है।