मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना :-5 जनवरी : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ राका पुत्र श्रीभगवान निवासी गुढा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की 29 नवंबर 2024 को जवाहर लाल पुत्र रामस्वरुप निवासी बुहानिया जिला झुंझनू राजस्थान नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि दिनांक 27.11.2024 को मेरे दोस्त की भतीजी की शादी में गोहाना आया हुआ था जो मैने अपनी मोटरसाईकिल अपने दोस्त के घर के बाहर गौतम नगर गोहाना मे खडी की थी जो 27-28/11/2024 की रात्री को शादी में था जो सुबह 5.00 बजे मैने अपनी उपरोक्त मोटरसाईकिल देखी तो नही मिली जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुनील नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी हिमांशु उर्फ छोटा पुत्र विनोद निवासी बरोदा हाल गौतम नगर गोहाना सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया था। अब इस घटना में संलिप्त दूसरे आरोपी राकेश उर्फ राका पुत्र श्रीभगवान निवासी गुढा जिला सोनीपत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


