भाले से हमला कर गम्भीर चोटे मारने की वारदात में शामिल दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल

गोहाना :-4 जनवरी : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें भाले से हमला कर गम्भीर चोटे मारने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रमन पुत्र जोगेंद्र व जोगेंद्र पुत्र लखीराम निवासी भावङ जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को सलीम पुत्र जोगिन्द्र निवासी गांव भावङ जिला सोनिपत नें थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि मेरे ताऊ सुरेन्द्र पुत्र रामभज ने गांव के मछली के तालाब की रखवाली का काम ले रखा है। मेरा ताऊ दिनांक 30.09.2024 को समय करीब 10.00 बजे रात को तालाब से वापिस घर आ रहा था |मुझे गली मे बचाव-2 का शौर सुनाई दिया । तो मै गली के बाहर पहुंचा तो गली मे विनोद पुत्र लखीराम, जोगिन्द्र पुत्र लखीराम व रमन पुत्र जोगिन्द्र ने मेरे ताऊ को पकङ रखा था और सौरभ पुत्र जोगिन्द्र मेरे ताऊ के पेट मे भाला मार रहा था जब तक मेरी माँ व मेरा भाई समीर भी मौके पर आ गए इन्होने मेरी माँ व मेरे भाई समीर को भी भाले से मारा और मेरे को दाहिनी बाजु पर भाला मारा है। इन्होने यह हमला मेरे ताऊ सुरेन्द्र पर जान से मारने की नियत से किया है। हमने लङाई के दौरान शौर मचाया तो गांव के काफी व्यक्ति आ गए। जिनको आता देखकर ये चारो अपने भाले सहित मौके से भाग गए। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक राजकुमार नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों सौरभ व रविन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो और आरोपियों रमन पुत्र जोगेंद्र व जोगेंद्र पुत्र लखीराम निवासी भावङ जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिये गये है।


