मां-बेटे प्रेग्नेंट औरतों की करते थे भविष्यवाणी, चलते-फिरते कमाते थे लाखों, ट्रिक जान डॉक्टर हैरान

सोनीपत :-हरियाणा के सोनीपत और पानीपत पीएनडीटी टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है | टीमों ने देश की राजधानी में बवाना थाना क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह में शामिल मां- बेटे को पकड़ा है | दोनों मां-बेटा अपने ही कार में जांच करवाते थे | टीम ने दोनों को कार समेत पकड़ा है | हालांकि जांच करने वाला एक शख्स फरार हो गया है | मामले में फिलहाल बवाना थाना पुलिस जांच कर रही हैं |
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में ये दोनों ही भ्रूण लिंग जांच गिरोह को चला रहे थे | इन दोनों मां बेटा को आज सोनीपत-पानीपत पीएनडीटी टीम ने पकड़ा हैं | लड़का और लड़की की जांच के लिए ये दोनों अपनी ही कार का इस्तमाल करते थे | मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सोनीपत पीएनडीटी अधिकारी सुमित कौशिक और पानीपत पीएनडीटी अधिकारी डॉक्टर अभय ने एक टीम का गठन किया और सोनीपत और पानीपत पीएनसिटी ने एक गर्भवती महिला को जांच के लिए दलाल कुसुम के पास भेजा |
कुसुम ने महिला से 35 हजार की मांग रखी और पैसे ऑनलाइन अपने बेटे के फोन में मंगवा इसके बाद दिल्ली के बावन थाना क्षेत्र में जांच के लिए बुलाया गया और गाड़ी में ही जांच की गई | हालांकि गाड़ी में जांच करने वाला फरार हो गया लेकिन टीम ने महिला कुसुम और उसके बेटे पंकज को गाड़ी समेत पकड़ लिया है |
जानकारी देते हुए पानीपत पीएनडीटी अधिकारी डॉक्टर अभय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनीपत और पानीपत की टीम ने यह कार्रवाई की है, उन्हें सूचना मिल रही थी कि सोनीपत के नजदीक दिल्ली मैं जांच की जा रही है, जिसके आधार पर एक टीम का गठन हुआ और डिकॉय के माध्यम से 35 हजार रुपए दिए गए | पैसे पंकज के खाते में दिए गए थे | इसके बाद महिला को बवाना थाना क्षेत्र में बुलाया गया और गाड़ी में ही जांच की गई | जिसके बाद कुसुम और उसके बेटे पंकज को पकड़ लिया गया है और जांच करने वाला कपिल फरार है | दोनों गाड़ी में ही जांच करवाते थे | मामले में अब बवाना थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है |


