बॉक्सिंग खेल क्षेत्र में स्वीटी को मिलेगा सबसे सम्मनित पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, स्वीटी बूरा जी की उपलब्धि पर पूरा रोहतक जिला व हरियाणा गौरवान्वित है : हरिओम मित्तल
स्वीटी बूरा व उनके पति दीपक जी किया अभिनन्दन
रोहतक :-बॉक्सिंग की एशिया चैंपियन व हरियाणा की बेटी स्वीटी बूरा को कल ही प्रकाशित सूची में खेल क्षेत्र के सबसे सम्मानित पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया है । आज उनके रोहतक स्थित निवास पर वरिष्ठ जिला भाजपा उपाध्यक्ष हरिओम मित्तल भाली ने पहुंचकर जिला भाजपा की ओर से सम्मानित किया व जिलाध्यक्ष रणवीर ढाका व समस्त कार्यकर्ताओं की बधाई भी उन तक पहुँचाई । इस अवसर उन्होंने कहा कि आपकी उपलब्धि पर पूरा जिला रोहतक व समस्त हरियाणा गौरवान्वित है । आपने पूरे देश में रोहतक की शान बढ़ाई है । धन्य हैं ! वो माता-पिता व परिवार जिनके यहां आपने जन्म लिया । मित्तल ने कहा कि वैसे तो जिस घर बेटी जन्म लेती है उस माँ-बाप जीते-जी उऋण कर देती है,लेकिन आपने अपनी कठिन व अनथक मेहनत पर जो मुकाम हासिल किया उससे परिवार व ससुराल दोनों पक्षो का मस्तक ऊंचा हुआ है ।
आपकीं मेहनत से आपने लाखों बेटियों के जन्म लेने को सार्थकता प्रदान की है । इस पुरुष प्रधान खेल में जो उपलब्धि हासिल की है वह लाखो बेटियों के प्रेरणा है । आपको साधुवाद ।
इस अवसर पर उपलब्ध स्वीटी बूरा के पति दीपक निवास हूडा जो कि स्वयं कबड्डी के अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं.उनका भी अभिनन्दन किया । दीपक जी के धैर्य,साथ निभाने व प्रेरणा बने रहने के बलबूते ही स्वीटी यह उपलब्धि हासिल कर पाई है । मित्तल ने उनका भी अभिनन्दन किया । गौरतलब है पिछले विधानसभा चुनावों में दीपक हूडा भाजपा के महम से प्रत्याशी रहे हैं । उनकी मेहनत ने अनेक समीकरणों को जन्म दिया है । एक प्रश्न के जवाब में स्वीटी का भी कहना है कि वे तो नरेंद्र मोदी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी की कार्यशैली की प्रशंसक है । भविष्य में स्वीटी देश के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की इच्छा रखती हैं और उसके लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं । कुल मिलाकर स्वीटी की उपलब्धि हरियाणा व देश की बेटियों के लिए प्रेरक है ।