Breaking NewsCrimeSonipatभ्रष्टाचार
सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की टीम ने एक व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सोनीपत :-2 जनवरी : बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की टीम ने एक व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को बिजली निगम का जूनियर इंजीनियर (जेई) बताकर किसानों से रिश्वत मांग रहा था। उसने खेतों में हाईटेंशन तार के खंभे लगाने के मुआवजे के चेक देने के नाम पर किसान से पैसे मांगे थे। आरोपी की पहचान रोशन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, खरखौदा में मारुति का नया प्लांट लग रहा है, जिसमें बिजली पहुंचाने का काम आरएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है। इसके तहत गांव थाना कलां के किसानों के खेतों में बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। सरकार किसानों को मुआवजे के रूप में चेक जारी कर रही है।