Breaking NewsEducationGohanaHealth

पर्यावण की सुरक्षा दुनिया की सुरक्षा हैं – सुनील शर्मा

गोहाना : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दुसरे दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यावरण संरक्षण में की जानकारी देने के लिए मुख्य वक्ता एम डी सुनील शर्मा रहे । सर्वप्रथम पर्यावरण शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया । यज्ञ प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा द्वारा किया गया । एम डी सुनील शर्मा एन एस एस वॉलंटियर को यज्ञ के महत्व को बताया और कहा की हम वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। पर्यावरण संरक्षण में पौधों की अहम भूमिका होती है तथा पर्यावण की सुरक्षा दुनिया की सुरक्षा हैं। अधिक जनसंख्या, जल साइंटिफिक इश्यूज, ओजोन डिप्लेशन, ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई, डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक, ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा हैं। पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है, खासकर तब जब डिजिटल मीडिया पर्यावरण संरक्षण के लिए क्रांति लाने की क्षमता रखता है। पर्यावरण की अनदेखी से ही हमें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। । प्राचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन शर्मा और चिराग जैन ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि अगर पर्यावरण का ध्यान नहीं रखा गया तो धरती पर आने वाली पीढ़ी का जीवन मुश्किल में पड़ सकता है। विद्यालय के सहायक मनोज यादव ने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने विद्यालय परिसर के पौधों की कटाई ,छटाई और नलाई करना सिखाया और बताएं । स्वयंसेवकों में दीप्ती, दीपांशी, अमन, तमन्ना, तमन्ना लठवाल और वरुण ने अपने पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षणपर अपने विचार रखे। इस अवसर पर समाजसेवी मनीष चावला, उपप्राचार्य सूरत शर्मा, विजय चौहान, डीपी सोनू शर्मा , यूकेश दत्त भी उपस्थित रहे ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button