मुरथल के ढाबों पर गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

सोनीपत : सोनीपत की गन्नौर क्राइम यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है. क्राइम यूनिट ने मुरथल के ढाबों पर गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी अजय भिवानी, प्रदीप और संदीप हांसी के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों से एक लैपटॉप, एक बाइक, बांग्लादेशी करेंसी और कुछ पैसे भी बरामद हुए. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
आरोपी पराठों के स्वाद के लिए मशहूर मुरथल के ढाबों पर चोरी की वारदातों का अंजाम देते थे. पुलिस को 2 और 3 दिसंबर को सूचना मिली थी कि मुरथल में स्थित चार अलग-अलग ढाबों पर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हैरान रह गई. आरोपी ढाबे के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर उसके अंदर रखा कीमती सामान चुरा रहे थे.
गन्नौर क्राइम यूनिट ने आरोपियों की तलाश तेज की. आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने तीनों को मुरथल के पास से गिरफ्तार किया. तीनों ने शुरुआत में पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. पुलिस ने खुलासा किया कि सभी आरोपी अनपढ़ हैं. चोरी करने के अलावा उनके पास कोई काम भी नहीं है |


