AdministrationBreaking NewsGohanaPatriotismPoliticsReligion

गोहाना में सहकार से समृद्धि संकल्प अभियान समारोह में उमड़ा जनसमूह, जनसमूह की मांग पर शनिवार तक चलेगा अभियान

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्रदर्शनी में किया विभिन्न स्टालों का अवलोकन।

सहकारी संस्थाओं की 20 स्टालों पर 25 से ज्यादा योजनाओं का किया प्रचार प्रसार।

गोहाना 26 दिसंबर। सहकारिता विभाग द्वारा आमजन की जागरूकता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के सहकार से समृद्धि के संकल्प को जमीनी रूप देने के लिए आयोजित किए गए जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान में हजारों की संख्या में उमडे जनसमूह की मांग पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शनिवार तक कार्यक्रम को चलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को योजना समझने और उसके अनुरूप अपना स्वरोजगार करने का अधिकार है, इसे समझने के लिए सहकारी संस्थाओं की स्टाल अगले 2 दिन भी लगाई जाएंगी।

वीरवार को गोहाना में सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न 20 स्टालों का अवलोकन किया और योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह इस जागरूकता अभियान का फायदा उठाएं और सहकारिता विभाग की सभी योजनाओं की व्यक्तिगत रुचि लेकर जानकारी लें और उनसे रोजगार स्थापित करने के भी अवसर ढूंढे।

बॉक्स
33 हजार सहकारी समितियों के माध्यम से जुड़े 55 लाख नागरिक
रजिस्ट्रार सहकारी समिति राजेश जोगपाल ने कहा कि प्रदेश की 33 हजार समितियों से करीब 55 लाख लोग जुड़े हैं। जिसमें युवा और बुजुर्ग सहित महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं। यह सभी लोग समूह बनाकर अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि लोग छोटे-छोटे समूह बनाकर सहकारिता के क्षेत्र से जुड़कर पेट्रोल पंप,गैस एजेंसी इत्यादि स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता का मतलब है, समान उद्देश्य को हासिल करने के लिए कई लोगों या संस्थाओं का मिलकर काम करना। सहकारी संस्था, उन लोगों या संस्थाओं का समूह होता है जो मिलकर किसी समान उद्देश्य को हासिल करने का काम करते हैं। महिला उद्यमियों के लिए सहकारिता विभाग में अच्छे अवसर हैं माध्यम से वे जीवन में तरक्की कर सकती हैं।

बॉक्स
सहकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने बताया, कैसे हुए सफल
इस प्रदर्शनी में सहकारिता विभाग की ओर से किसानों को खाद बीज के बिक्री केंद्रों की सूचना के साथ-साथ मौके पर ही सीएससी भी स्थापित की गई थी, ताकि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली ऑनलाइन सेवा भी वहां पर दी जा सके। प्रदर्शनी में अपनी स्टॉल लगाने वाले सचिन वासी बरोदा ने बताया कि वह गोहाना पैक्स के नाम से अपनी सोसाइटी चलाते हैं और उन्होंने सहकारिता विभाग से मिट्टी के फैंसी बर्तन बनाने के लिए ऋण लिया था और वह अपना कारोबार धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह पारंपरिक हारी, चूल्हे और कसोरे इत्यादि भी बनाते हैं। ब्याह शादियों व अन्य त्योहारों में उनका काम ज्यादा निकल जाता है। इसी प्रदर्शनी में अनिल, जोकि अचार मुरब्बा इत्यादि बनाने का काम करते हैं। उन्होंने भी अपने स्टाल लगाई। उन्होंने बताया कि वह 25 से 30 हजार रुपए महीने का कारोबार इस के माध्यम से करते हैं। उन्होंने भी पैक्स बनाकर सहकारिता विभाग से ऋण लिया था। इसी तरह भिगान गांव की रहने वाली रेखा ने भी सहकारिता विभाग में ग्रुप बनाकर ऋण लिया था और वह भी अचार और मुरब्बा इत्यादि का काम बहुत अच्छे से कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने सरकार से 15 दिन का प्रशिक्षण भी निशुल्क रूप से लिया था और अब वह 15 से 20 हजार रूपये हर माह कमा लेती है। इसी तरह गांव चटिया वासी अनोखी शर्मा ने भी हरियाणवी ज्वेलरी बनाने के लिए सहकारिता विभाग से श्रेणी लिया था उन्होंने अपना यह कार्य आगे बढ़ाने के लिए आरसीटी से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया था और वह अपने कार्य को आगे बखूबी बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि वह करीब 11 से 12 हजार हर माह कमा लेती हैं। इस प्रदर्शनी में तुलसा ने भी अपनी स्टॉल लगाई थी जिसमें वह मट्ठी नमकीन मैदे की मटर इत्यादि को बेचकर मुनाफा कमा रही है। प्रदर्शनी में विभाग की ओर से गन्ने की विभिन्न किस्मो को भी दिखाया गया था जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सके। यही नहीं वीटा की ओर से भी स्टॉल लगाई गई थी जिसमें चना बादाम बर्फी से लेकर काजू पिन्नी, बेसन के लड्डू, गाय और भैंस के दूध के साथ-साथ विभिन्न अन्य फ्लेवर्ड दूध भी उपलब्ध थे जिसका लोगों ने खूब जायका लिया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

बॉक्स
जिलेभर से आए हजारों लोगों के लिए खान-पान के किए गए इंतजाम
ठंड में सहकारिता विभाग की ओर से आगंतुकों के लिए चाय का इंतजाम किया गया था जिससे लोगों ने ठंड से राहत भी ली और काफी सराहना भी की। यही नहीं लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी विभाग की ओर से की गई थी। खुद कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने जागरूकता अभियान के दौरान आमजन की सुविधाओं का जायजा लिया और ध्यान रखने का निर्देश दिया।

बॉक्स
हरियाणवी कलाकार सौरव अत्री ने बांधा समा
सहकारी विभाग के साथ-साथ मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का किया गुणगान।
म्हारे अरविंद शर्मा जी सपने साकार करवावैंगे, सहकारी सतरंगा झंडा चारों तरफ लहरावैंगे। सहकार से समृद्धि का नारा जनजन तक पहुंचावैंगे।
राज्य स्तरीय हरियाणवी कलाकार सौरव अत्री ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जागरूकता अभियान पर अपना स्वरचित गीत प्रस्तुत किया।सौरव अत्रि अपनी हरियाणवी संस्कृति को बढ़ाने के लिए अपनी पारंपरिक गायकी के माध्यम से बढ़ावा दे रहे है।मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गीत सुनकर कलाकार सौरव अत्री को इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नाम जोड़ने के लिए भी कहा।

अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा प्रगतिशील किसान भी किए गए सम्मानित।

कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने सहकारिता विभाग के लिए अच्छा कार्य करने वाले विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। यही नहीं उन्होंने गोहाना के प्रगतिशील किसान विनोद, राजवीर, संदीप इत्यादि को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने आमजन की भी सुनी समस्याएं।

कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने करीब 3 घंटे तक आमजन की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ हल करें।

इस अवसर पर गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादयान, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा, सहकारी संस्थानों के चेयरमैन धर्मबीर डागर, अमरपाल राणा व हुकुम सिंह भाटी, हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, हैफेड एमडी मुकुल कुमार, हरकोफेड एमडी सुमन बल्हारा, संयुक्त रजिस्ट्रार हरप्रीत कौर, नरेश गोयल व योगेश शर्मा, गौकर्ण धाम के प्रमुख महंत बाबा कमल पुरी महाराज, अतिरिक्त रजिस्ट्रार कविता धनखड व वीरेंद्र दहिया, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोतिया, एमडी शुगर मिल अंकिता वर्मा, पूर्व महापौर मनमोहन गोयल व रेणु डाबला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button