शेयर मार्केट मे पैसे इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
साइबर अपराध की 11 वारदातो का खुलासा, पूरे भारत मे 1 करोड 27 लाख रुपये की ठगी को दिया हुआ है अंजाम
रोहतक, 26 दिसंबर : साइबर थाना की टीम ने शेयर मार्केट मे रुपये इन्वेस्ट करने के नाम पर 15 लाख रुपये से ज्यादी की ठगी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में साइबर अपराध की 11 वारदातों का खुलासा हुआ है।
आरोपियों ने पूरे भारत में एक करोड 27 लाख रूपये की ठगी को अंजाम दिया है। साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि चिन्योट कॉलोनी निवासी गंधर्व ने शिकायत दर्ज करवाई थी वह शेयर मार्केट के एक व्हाहटसप ग्रुप जुड गया। जिसमें शेयर मार्केट में ज़्यादा रुपयों का फ़ायदा होने बारे मैसेज करते थे। गंधर्व के पास एक मैसेज आया जिसमें शेयर मार्केट में आईपीओ खऱीदने बारे जानकारी दी गई। गंधर्व के व्हाटसअप पर एक लिंक प्राप्त हुआ जिसमें एप डाउनलोड हो गई। गंधर्व के पास शेयर मार्केट मे आईपीओ खऱीदने के लिए रुपये ट्रांसफर करने के लिये अलग अलग बैंक खातों की डिटेल भेजी। गंधर्व को ऐप मे शेयर खऱीदने के प्रॉफिट व पैसे दिखाई देते थे, जिसमे गंधर्व को रुपये वापिस ट्रांस्फऱ भी किये गये। गंधर्व ने उनके अनुसार बताए गए खातों में अलग अलग ट्रांजेक्शन में कुल 16,13,677 रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिसमे से गंधर्व को 95 हज़ार रुपये ट्रांस्फऱ कर दिये। गंधर्व से कुल 15,18,677/- रुपये की ठगी की गई। साइबर थाना टीम ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी अंकित उर्फ़ मोनू निवासी नांगल महेन्द्रगढ हाल राजस्थान व समीर निवासी अस्तानपुर श्रीनगर जम्मू एवम कश्मीर को गिरफ़्तार किया। आरोपियों से जांच के दौरान पूछताछ में पुरे भारत की 11 वारदातों का ख़ुलासा हुआ है, जिनमें आरोपियों ने एक करोड़ 27 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।