दशम पातशाही ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया था पूरा वंश : डॉ. अरविंद शर्मा

गोहाना :-26 दिसम्बर : दशम पातशाही गुरु गोविंद सिंह का कर्जा हम कभी नहीं उतार सकते। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे वंश को कुर्बान कर दिया। गुरुवार को यह टिप्पणी प्रदेश के सहकारिता, पर्यटन, विरासत और कारागार मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने की।
वह शहर में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मुख्य गुरुद्वारे में इस गुरुद्वारे और गोहाना भाजपा मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वीर बाल दिवस समारोह में अपनी पत्नी डॉ. रीटा शर्मा के साथ पहुंचे। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता मुख्य गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार काबुल सिंह और गोहाना भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुमित कक्कड़ ने की। संचालन गुरुद्वारे के सचिव डॉ. सुरेश सेतिया ने किया। सानिध्य गुरुद्वारे के भाई रणजीत सिंह का रहा।
वीर बाल दिवस पर मुख्य गुरुद्वारे में सत्यानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षक अपनी प्रिंसिपल सीमा श्योराण और वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा, बी. बी. एम. इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे और शिक्षक चेयरपर्सन कमलेश बजाज, एम. डी. विक्की बजाज और प्रिंसिपल नलिनी मल्होत्रा के साथ पहुंचे।
दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों को गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने चारों साहिबजादों – बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह की शहादत की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत पर हम सब को गर्व है।
वीर बाल दिवस समारोह को भाजपा के चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धर्मबीर नांदल और पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दशम पातशाही का परिवार चाहता तो इस्लाम स्वीकार कर आराम से रह सकता था, पर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके ।
इस अवसर पर हरीश परुथी, जगदीश चिंदा, हर भगवान चोपड़ा, सोमनाथ चावला, केसर दास गुलियानी, जतीश कपूर, मुकेश देवगन, विजेंद्र सैनी, भूपेंद्र मुदगिल, सतीश सैनी, प्रवीण खुराना, बंटी हंस आदि भी उपस्थित रहे। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों के बलिदान पर आधारित प्रदर्शनी भी मुख्य गुरुद्वारे में लगाई गई।



