Breaking NewsEducationGohanaReligion
गुरु गोविंद सिंह ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिये बलिदान कर दिए थे चारों बेटे : दुरेजा

गोहाना :-26 दिसम्बर : गढ़ी उजाले खां गांव में स्थित क्षेत्र के इकलौते पी.एम.श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “वीर बाल दिवस” का समारोह आयोजित किया गया | इस समारोह के मुख्यातिथि गोहाना के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के.एल. दुरेजा रहे । के एल दुरेजा ने कहा कि दशम पातशाही गुरु गोविंद सिंह ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने चारों बेटों को बलिदान कर दिया था।
अध्यक्षता मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। बंसल ने कहा कि जोरावर सिंह, फतेह सिंह, अजीत सिंह और जुझार सिंह की कुर्बानी इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने कविता पाठ, भाषण और लघु नाटिका के माध्यम से चारों साहिबजादों के शौर्य का बखान किया।



