Breaking NewsPatriotismPoliticsSonipat

खेल एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने किया लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

केन्द्र ने संसद में 33 प्रतिशत तथा राज्य में पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को दिलाया उनका हक

 

सोनीपत : 25 दिसंबर :  हरियाणा के खेल एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी की जोड़ी उनके स्वपनों को साकार साकार करने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर सुशासन की स्थापना में जुटी हुई है, जिसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है। आज केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पूरी पादर्शिता के साथ सभी जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस क्रम में प्रदेश की 472 योजनाओं को ऑनलाईन कर भ्रष्टाचार का अंत करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

जिला प्रशासन के तत्वावधान में लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने सुशासन की दिशा में आगे बढ़ते हुए लोगों को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहायता करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने सभी पुरस्कृत अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के कारण ही आज घर बैठे लोगों को अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है और देश व प्रदेश का प्रत्येक वर्ग आज विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरूग्राम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को भी देखा और मुख्यमंत्री नायब सैनी के संबोधन को सुना।
उन्होंने पं. मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को वंदन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन महापुरुषों की सोच को सुशासन का नाम दिया है। शासन भोगने की नहीं अपितु सेवा का माध्यम है। इस सोच के साथ ही प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पं. मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाये मार्ग पर चल रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी न कभी रूके न कभी झुके न कभी समझौता किया, क्योंकि वे सिद्धांतों की राजनीति करते थे। उन्होंने हिंदुस्तान की ताकत दुनिया को दिखाई। आज उनकी जयंती प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है।
राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पर्ची-खर्ची के रास्ते बंद करते हुए अंत्योदय को मजबूती दी है। सरकार ने गरीब, पिछड़े, युवा, महिला व किसान के लिए अंत्योदय की भावना पर चलते हुए कार्य किए है। जहां पहले की सरकारों के समय में नौकरियों में भाई-भतीजावाद व भ्रष्टïचार का बोलबाला होता था लेकिन पिछले दस वर्षों में जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है हमने सबसे पहले नौकरियों में चल रही पुरानी प्रथाओं का अंत कर योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का निर्णय लिया, जिसका परिणाम यह रहा कि आज उस गरीब परिवारों के बच्चों को भी योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है, जिन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की बाद में शपथ ली पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी ज्वाईन करवाई, जिसकी प्रशंसा स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। आज पूरे देश में हरियाणा ही एकमात्र प्रांत है जहां सबसे ज्यादा 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। आज 72 घण्टे के अंदर किसानों की फसलों के दाम सीधे उनके खातों में भिजवाएं जा रहे हैं। इसके अलावा किसान हित में अनेक ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ लेकर हरियाणा का किसान समृद्घ और आर्थिक तौर पर मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने संसद में 33 प्रतिशत तथा राज्य में पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को उनका हक दिलाया है। आज महिलाएं पार्षद व सरपंच बनकर अपने गांव का विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अनेक योजनाएं चलाने का कार्य किया है ताकि हमारी महिलाएं भी देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि पात्र लोगों को सभी सरकारी योजनाएं समय सीमा में मिले ताकि वे इन योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ सके। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि जो भी व्यक्ति किसी कार्य के लिए आपके पास आए उसके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उचित सुशासन व प्रशासन का उदाहरण पेश करें, क्योंकि कोई भी व्यक्ति परेशानी में ही आपके पास आता है इसलिए उसकी परेशानी को दूर करने का कार्य करें।

इस मौके पर राज्यमंत्री ने नगर निगम क्षेत्र में अमृत 2.0 पायलेट परियोजना के अंतर्गत जीआईएस आधार मास्टर प्लाई का निर्माण करने वाले नगर निगम की इंजिनियरिंग विंग, हरसेक के निदेशक सुल्तान सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग से एक्सईएन नवीन गोयत व मोहम्मद आशिक, एचएसवीपी से एक्सईएन पवन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद द्वितीय पुरस्कार से सीएसएमएस के माध्यम से गन्ना किसानों को समय सीमा में पेमेंट करने पर चौधरी देवीलाल सहकारिता शुगर मिल की एमडी अंकिता वर्मा व चीफ अकाउंट ऑफिसर जितेन्द्र कुमार तथा तृतीय पुरस्कार से परिवार पहचान पत्र के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसीआरआईएम प्रवीण मेहत्ता, अजमेर तथा सचिन दहिया को सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक निखिल मदान, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र कौशिक, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर मनीष फौगाट, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, एमडी सुगर मील सोनीपत श्वेता सुहाग, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button