लाहौर में बाल काटने का काम करते थे 9 साल के मोहम्मद रफी : गुलाब खान
गोहाना : 24 दिसंबर : गोहाना के पुराना तहसील रोड स्थित लोहार मार्केट में मोहम्मद रफी की 100 वी जयंती मनाई गई | जिसमें मुख्य वक्ता समाजसेवी गुलाब खान ने कहा 9 साल की उम्र में मोहम्मद रफी अपने भाई के साथ बाल काटते काटते गाना गाया करते थे | पंजाबी संगीतकार पंडित जीवनलाल के जब वह बाल काटते काटते गाना गा रहे थे | उनके मार्गदर्शन में मोहम्मद रफी एक महान भारतीय पार्श्व गायक बन गए | उन्हें भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे महान और प्रभावशाली गायको में से एक माना जाता है | रफी अपनी बहुमुखी प्रतिभा और आवाज की रेंज के लिए उल्लेखनीय थे उनके गीतों में तेज पेपी नंबरों से लेकर देश भक्ति गीत दुख भरे नंबरों से लेकर बेहद रोमांटिक गाने कव्वाली से लेकर गजल भजन से लेकर शास्त्रीय गाने शामिल थे | जयंती समारोह की अध्यक्षता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की उन्होंने कहा मोहम्मद रफी हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय पार्श्व गायको में से एक थे रूहानी आवाज से नवाजे गए रफी साहब भले ही इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं लेकिन उनके सदाबहार गानों ने उन्हें चाहने वालों के दिलों में हमेशा के लिए अमर कर दिया है | 24 दिसंबर 1924 को जन्मे रफी साहब जितने बेहतरीन गायक थे उतने ही शानदार इंसान भी थे | इस मौके पर शाहरुख खान, रफीक, विनोद लाठर, धर्मपाल लाठर, मदनलाल अत्रि, मुस्तकिंन, आल्हा मैहर, हारुण खान, इलियास, मुन्ना खान, रईसउद्दीन खान, तथा असलम खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |