तीर्थ राणा ने स्वर्ण पदक विजेता को भेंट की गदा

गोहाना :-24 दिसम्बर : गोहाना के खंदराई मोड़ पर स्थित जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के खिलाड़ी और मोई माजरी गांव के देव राणा ने नेशनल स्कूल गेम्स में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस पर देव राणा और उसके कोच नवीन हुड्डा को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
सोनीपत भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा ने देव राणा को गदा भेंट की । स्वयं तीर्थ राणा भी देव राणा के गांव मोई माजरी के हैं। गांव के सरपंच कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच राम निवास राणा और सोनीपत जिला परिषद के जिला पार्षद संदीप राणा ने भी स्वर्ण पदक विजेता और उसके कोच को सम्मानित किया।
कोच नवीन हुड्डा के अनुसार नेशनल स्कूल गेम्स हाल में दिल्ली के बवाना में हुए । जय बाला जी स्पोर्टस अकादमी के खिलाड़ी देव राणा ने बॉक्सिंग के अंडर-17 के आयु वर्ग और 75 किलोग्राम के भार वर्ग में हिस्सा लिया। देव राणा के मुक्के उसके सब प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़े।
सम्मान समारोह में अकादमी के संस्थापक जीतेंद्र हुड्डा और अध्यक्ष अनिल मोर के साथ कोच निशांत और प्रिंस भी मौजूद रहे।