मराठा सरदारों द्वारा बनवाये शिवालय का जीर्णोद्वार हुआ सम्मपन, लोकार्पण 15 को
गोहाना :-24 दिसम्बर : पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय मराठा सरदारों ने गोहाना में जिस शिवालय का निर्माण करवाया था, सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में उसी शिवालय को पुनर्निर्मित करवाया गया है।
पुनर्निर्मित शिवालय का लोकार्पण 5 दिन की पूजन प्रक्रिया में 15 जनवरी को होगा।
मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल के अनुसार पुनर्निर्मित शिवालय में मराठा शासन के ही शिवलिंग को प्रतिष्ठित किया गया है।
शिवालय की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सानिध्य हरिद्वार के थानाराम आश्रम के संचालक और सोनीपत संसदीय क्षेत्र के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का रहेगा।मुख्य यज्ञमान गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता और इसी नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन उनकी पत्नी नीलम मेहता होंगे।
अध्यक्ष गोयल ने आगे बताया कि हरिद्वार से विशेष रूप से आमंत्रित ब्राह्मण 11 जनवरी से की प्रक्रिया प्रारंभ कर देंगे। शिव परिवार की नई पूजन प्रतिमाओं का 11 जनवरी को अन्नाधिवास और जलाधिवास, 12 जनवरी को पूजन और धूप दिवस, 13 जनवरी को वस्त्राधिवास और मिष्ठान्नाधिवास, 14 जनवरी को शैय्याधिवास और नगर परिक्रमा होंगे। प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 15 जनवरी को होगा।
अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने आगे बताया कि 14 जनवरी को कम्बल वितरण भी होगा। मुख्यातिथि प्रदेश के सहकारिता, पर्यटन, विरासत और चुनाव मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा तथा राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा होंगे।
15 जनवरी के मुख्यातिथि सोनीपत के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम के डी.सी. अजय कुमार, गोहाना की एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय, डी.सी.पी. रवींद्र सिंह तोमर और ए.सी.पी. ऋषिकांत शर्मा होंगे।



