महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा का किया अनावरण
सिरसा : 24 दिसंबर : आज मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी ने सिरसा जिले के गांव फूलकां में वीर योद्धा और जनकल्याण के प्रतीक हिन्दू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
साहस,न्याय और लोक कल्याण के प्रतीक महाराजा सूरजमल जी वीरता के साथ-साथ महान कुटनीतिज्ञ थे। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को उनके महान व्यक्तित्व से परिचित करवाएगी साथ ही उनका मार्गदर्शन भी करेगी।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित परिवारजनों से संकल्प करवाया कि नशा मुक्ति अभियान में सहयोग दें।युवा नशे से दूर रहें। क्षेत्र के मेरे परिवारजनों द्वारा चलाया जा रहा ‘बेटा बचाओ अभियान’ सरहानीय पहल है।ऐसा लक्ष्य बनाएं कि कोई भी युवा नशों की तरफ न जाएं बल्कि खेलों और पढ़ाई से जुड़कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें
हमारी सरकार महापुरुषों की विरासत को सहेजने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर 21 लाख रुपये भारतीय जाट विकास मंच तथा 11 लाख रुपये आंबेडकर धर्मार्थ ट्रस्ट को देने की घोषणा की।
साथ ही ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं प्रकृति के संवर्धन के उद्देश्य से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, टीम हरियाणा के हमारे मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, भारतीय जाट विकास मंच के पदाधिकारी, क्षेत्र व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।