गीता विद्या मंदिर में साप्ताहिक खेलकूद समारोह का हुआ समापन

गोहाना : 23 दिसंबर : अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर, गोहाना में आज साप्ताहिक विद्यालय स्तरीय खेलकूद समारोह का समापन हो गया है। समापन पर शिशु वाटिका के खेल हुए। जिसमें कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने प्रतिभागिता निभाई ।
मुख्य अतिथि के रूप में गोहाना के सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉक्टर सी डी शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही । विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर मनोज शर्मा तथा विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार ने स्मृति चिह्न व उत्तरीय देकर उन्हें सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा खेलों से तन, मन स्वस्थ बनता है। स्वस्थ मन से ही काम करके हम अपना जीवन सफल बना पाते हैं। आचार्य वृंद को संबोधित करते हुए कहा कि वट वृक्ष के छोटे से बीज से जैसे बड़ा वृक्ष बन जाता है, इसी प्रकार से शिशुओं में भी अपार क्षमता होती है। इसी आधार पर आप इनका संरक्षण करें ।
कक्षा नर्सरी से दूसरी के छात्रों के खेलों में आज 100, 200 मीटर दौड़ की मेंढक दौड़, तीन टांग की दौड़, तितली, रिले व बाधा दौड़, रस्सा – कसी, जिक-जैक तथा वेटलिफ्टिंग नामक खेल हुए।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि प्रबंधक, प्राचार्य एवं डॉक्टर मुकेश ने सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक जी ने अंत में सभी का धन्यवाद किया।
खेलों का संयोजन प्रधानाचार्य जी के दिशा- निर्देशन में शिशु वाटिका प्रमुख सुनीता वर्मा शारीरिक आचार्य रेखा शर्मा ने किया। परिणाम एकत्रीकरण मंच संचालन, पुरस्कार व वितरण आदि शिशु वाटिका प्रमुख की देखरेख में सभी आचार्य बहनों ने किया।