अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार; 30 बोतल अवैध शराब बरामद
पानीपत: 23 दिसंबर : पुलिस अधीक्षक श्री लाकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी व खुर्दों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने वीरवार को बिहौली रोड पर एक युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 30 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की एक टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान पसीना कला चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की बिहौली रोड पर दुकान के सामने सार्वजनिक स्थान पर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानकर मौके पर पहुंचकर देखा एक युवक दुकान के बाहर प्लास्टिक कट्टे में शराब रखकर बेचते मिला। युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रेम प्रकाश पुत्र दुलारे निवासी खासौरा हरदोई यूपी हाल पसीना कला के रूप में बताई। आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध शराब की गिनती करने पर 9 बोतल, 21 अध्धे व 44 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा पाई गई।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया बरामद अवैध देसी शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औदयोगिक सेक्टर 29 में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।