AdministrationBreaking NewsPanipat

पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए यातायात उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप

नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर में 126 पुलिसकर्मी के स्वास्थय की जांच की

 

पानीपत :-23 दिसंबर : पानीपत जिला पुलिस के कर्मचारियों को चुस्त दुरूस्त व रोग मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार रविवार को यातायात उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस कर्मियों के स्थास्थ्य के लिए उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के सहयोग से विशेष हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुरेश कुमार सैनी ने किया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन हास्पिटल के डॉक्टर मोहित गुलिया द्वारा अपने सहयोगी स्टाफ के साथ पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही परामर्श भी दिया। शिविर में इसीजी, ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की गई। इसके साथ जनरल आई चेकअप भी किया। शिविर में पहुंचे 126 पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल नेत्रत्व में कार्य करते हुए आगे भी समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर जिला के प्रत्येक पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह का मकसद है कि जिला का प्रत्येक पुलिसर्मी स्वस्थ हो ताकि वह पहले की अपेक्षा ज्यादा मेहनत व जोश से अपनी ड्यूटी कर सके तथा समाज की सेवा कर सके। समाज को सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मियों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल से पहुंचे टीम इंचार्ज डॉक्टर मोहित गुलिया ने पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच उपरांत परामर्श देते हुए बताया कि ब्लडप्रेशर से बचने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें, हरी सब्जी, मौसमी फलो का सेवन करें, तली भुनी चिजों का सेवन कम से कम करें, अपना ब्लड प्रेशर व शुगर की हमेशा जांच कराये। ब्लड प्रेशर व शुगर के लक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि सीने मे दर्द होना, बेचेनी होना, पसीना आना, घबराहट होना आदि ब्लड प्रेशर के लक्षण हैं। उन्होने पुलिसकर्मियो को तनाव से कैसे दूरे रहे इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग की नोकरी में बहुत तनाव रहता है। इसे दूर करने के लिए तनाव वाली बातों को अपने दोस्तों व परिजनों के साथ सांझा करें। साथ ही नियमित रूप से व्यायाम करें व धूम्रपान व शराब सेवन न करें।

जनरल आई चेकअप भी किया
आई चेक अप सहगल विजन केयर से आशीष सहगल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आज के समय में सभी का स्क्रीन टाइम ज्यादा है तो हमें अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए। ज्यादा मोबाइल का उपयोग करने से बचना चाहिए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button