Breaking NewsCrimePanipat

नशा तस्करी के 111 अभियोग दर्ज कर 197 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया

वर्ष 2024 में नशा तस्करी के 25 मामलों में 29 आरोपियों को कारावास व जुर्माना राशि की सजा हुई

 

नशे के खिलाफ चलाए अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले – एसपी श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस

पानीपत: 23 दिसंबर : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पानीपत पुलिस नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। इसके साथ ही माननीय न्यायालय में जिला न्यायावादी के सहयोग से मजबूत पैरवी कर नशा तस्करी के आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

वर्ष 2024 में नशा तस्करी के 25 मामलों में 29 आरोपियों को कारावास व जुर्माना राशि की सजा हुई। माननीय न्यायालय द्वारा इनमें 1 आरोपी को 15 साल की सजा के साथ 1.50 लाख रूपए जुर्माना, 6 आरोपियों को 10-10 साल सजा व 1-1 लाख रूपए जुर्माना, 1 आरोपी को 7 साल सजा व 50 हजार रूपए जुर्माना, 3 आरोपियों को 5-5 साल सजा के साथ इनमे 2 आरोपियों को 50 हजार रूपए व 1 आरोपी को 10 हजार रूपए जुर्माना, 1 आरोपी को 4 साल सजा व 40 हजार रूपए जुर्माना, 3 आरोपियों को 3-3 साल सजा व 25 से 30 हजार रूपए जुर्माना, 4 आरोपियों को 2-2 साल सजा व 20-20 हजार रूपए जुर्माना, 2 आरोपियों को अंडरगोन सजा, 1 आरोपी को 5 हजार रूपए जुर्माना लगाया गया है।

197 नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल;
जिला पुलिस द्वारा इसके साथ ही वर्ष 2024 में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 111 अभियोग दर्ज कर 197 नशा तस्करों को लाखों रूपये कीमत के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया।

जिनसे 342 किलो 90 ग्राम गांजा, 18 किलो 532 ग्राम चरस, 12 किलो 35 ग्राम अफीम, 57 किलो 870 ग्राम पोपी हस्क, 204 ग्राम स्मैक, 80 ग्राम हेरोइन, 102 ग्राम अफीम के पौधे व नशीले प्रतिबंधित 5964 इंजेक्शन बरामद किए गए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

नशे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर अहम योगदान देना होगा;
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसलिए नशे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर नशा मुक्त समाज की मुहिम में अपना अहम योगदान देना होगा। ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों को काबू कर नशा तस्करी की चेन को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

आमजन से अपील की जा रही है कि उनके आस पास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है या नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना जिला पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

नशे के खिलाफ मुहिम में विशेष कार्य किये जा रहे है;
जिला पुलिस नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम में विभिन्न संगठनों का सहयोग लेकर कार्य कर रही है। जो लोग नशे की गर्त में है उनको चिन्हित कर इससे बाहर निकालने के लिए सिविल सर्जन के सहयोग से डी एडिक्शन में कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे है। इसी के तहत सिविल अस्पताल के डी एडिक्शन सेंटर में 770 लोगों की काउंसिलिंग करवा कर नशे की लत को खत्म करने के लिए दवा दिलवाई गई है। इसके साथ ही गिरफ्तार नशा तस्करों की नशे की काली कमाई से अर्जित की गई प्रापर्टी को चिन्हित किया जा रहा है। संपति को अटेच करने की प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है।

युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता करवाई जा रही
युवाओं को नशे की गर्त से बचाने के लिए जिला पुलिस द्वारा समय समय पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवा खेलों की और प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। ताकि वे अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर जीवन को सफल बना सके।

इसके साथ ही नशा बेचने वालों के अड्डो को चिन्हित कर नशे की काली कमाई से बनाए गए उनके अड्डो को धवस्त करने का काम भी किया जा रहा है। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज को इस संबंध में विशेष रूप से निर्देश दिए गए है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button