आहुति के आग्रह पर नगर परिषद गोहाना में विकसित करेगी नेत्रदान चौक
आहुति के परिवार मिलन समारोह में नई कार्यकारिणी घोषित, गुलशन बजाज तीसरी बार बने अध्यक्ष
गोहाना :-22 दिसम्बर : पहले रक्तदान और उसके बाद नेत्रदान को जनांदोलन बनाने वाली संस्था आहुति के आग्रह पर नगर परिषद शहर में किसी उपयुक्त स्थल पर नेत्रदान चौक विकसित करेगी। यह घोषणा आहुति के परिवार मिलन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने की।
एक जनवरी 2025 को आहुति को अस्तित्व में आए 25 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। नई शताब्दी की पहली तारीख 1 जनवरी 2000 को आहुति का गठन हुआ। उसके बाद से इस संस्था ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। आहुति की बदौलत गोहाना की न केवल रक्तदान अपितु नेत्रदान और देहदान में भी अंतर्राष्ट्रीय पहचान है।
आहुति का परिवार मिलन समारोह पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन में हुआ। मुख्यातिथि पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी और हरियाणा स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश खुराना भी रहे। विशिष्ट अतिथि शशिकांत गोयल, अरुण बड़ौक, मनोज बजाज और राजेश दुआ रहे। अध्यक्षता आहुति के वर्तमान अध्यक्ष बंटी हंस ने की।
आहुति में दो स्थायी पद संस्थापक सुरेंद्र विश्वास और कोऑर्डिनेटर सन्नी निरंकारी के हैं। कोऑर्डिनेटर सन्नी सन्नी निरंकारी ने 2025 के लिए जो नई कार्यकारिणी घोषित की, उसमें अध्यक्ष गुलशन बजाज, उपाध्यक्ष बंटी निरंकारी, सचिव शैलेन्द्र कलूचा, कोषाध्यक्ष लोकेश तनेजा और कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र जुनेजा होंगे। नए अध्यक्ष गुलशन बजाज पहले भी दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने तीसरी पारी के लिए अपना नाम घोषित होने पर सर्वप्रथम अपने गुरु और कार्यक्रम के मुख्यातिथि रमेश खुराना के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।
सन्नी निरंकारी ने खुलासा किया कि सन्नी आहूजा, जो पहले दो बेड आहुति को डोनेट कर चुके हैं, ने इतने ही बेड और भेंट करने की इच्छा व्यक्त की है। इसी क्रम में प्रारंभ में एक बेड भेंट कर चुके डॉ. रोहित विरमानी एक बेड और देंगे। सन्नी निरंकारी ने कहा कि अपनी पुरानी परिपाटी को कायम रखते हुए नई टीम नए साल के पहले दिन का अभिनंदन रक्तदान से करेगी। इसके लिए रक्तदान शिविर एक जनवरी को शहर के अंबेडकर चौक में लगाया जाएगा। इस शिविर के मुख्यातिथि अरुण बड़ौक और मोनू पांचाल होंगे।