जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त सरिया भी बरामद
पानीपत: सीआईए थ्री पुलिस टीम ने छाजपुर कला गांव में दो सगें भाईयों पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आदेश पुत्र धीरज पाल व आकाश उर्फ मोंटी पुत्र अशोक निवासी छाजपुर कला के रूप में हुई। 26 सितम्बर को दोनों आरोपियों ने मामले में नामजद अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर लाठी, डंडों व रॉड से जानलेवा हमला किया था। सीआईए थ्री पुलिस की टीम मामले में आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया आरोपियों के कब्जे वारदात में प्रयुक्त एक सरिया बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला :-
थाना सनौली में किरणपाल पुत्र श्याम सिंह निवासी छाजपुर कलां ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था की 25 सितम्बर को विधानसभा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर हमारे गांव में वोट मांगने आए थे। उस दिन देर शाम को मेरे भाई नरेन्द्र की गांव निवासी आदेश व अन्य लोगों के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसमें धर्म सिंह छौक्कर ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवा सुलह करवा दी थी। 26 सितम्बर की सुबह करीब 9:30 बजे वह भाई नरेंद्र के साथ अपने चाचा के घेर पर जा रहे थे।
वह दोनों चौपाल के नजदीक चौक के पास पहुंचे तो घात लगाकर बैठे आरोपी अशोक व विनोद पुत्र कटार सिंह, मोंटी पुत्र अशोक, आदेश पुत्र धीरज, सचिन पुत्र सेठपाल, हर्ष पुत्र विनोद, सविता पत्नी धीरज, कौशल पत्नी विनोद, रोहित व मोहित पुत्र जगबीर व इनके अन्य कई साथी आरोपियों ने ललकारा देकर उन दोनों को गली में घसीटकर जान से मारने की नियत से लाठी, डंडों, रॉड व तलवार से हमला कर चोट मारी।
आरोपी सचिन ने उसके सिर पर रॉड से वार किया। आरोपी अशोक ने लोहे की रॉड, हर्ष व विनोद ने लाठी से पेट पर वार कर चोट मारी। महिलाओं पेट पर लात मारी। आरोपी आदेश ने रॉड से वार कर नरेन्द्र का हाथ तोड़ दिया। आरोपी मोहित ने नरेन्द्र को पकड़ लिया और मोंटी ने नरेंद्र के सिर पर तलवार से हमला किया। वह दोनों भाई सहायता के लिए चिल्लाए। चचेरे भाई व गांव के अन्य 15/20 लोगों ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया। चोट मारकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना सनौली में किरणपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।