सड़क हादसे में पीड़ित कोमा में होने के कारण 5 माह बाद आरोपी चालक पर केस दर्ज
गोहाना :-20 दिसम्बर : रोहतक-पानीपत हाईवे पर एक निजी स्कूल के सामने करीब पांच महीने कार की टक्कर से घायल हुए दो युवकों के मामले में आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई घायल युवक की मां की शिकायत के आधार पर की है।
मुंडलाना गांव निवासी शीला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास दो बच्चे है. जो पढ़ाई करते हैं। उसके पति राकेश की मौत हो चकी है। शीला का कहना है कि उसका लड़का सन्नी (18) पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी काफी रुचि रखता है। सन्नी बीती 19 जुलाई को गांव के ही अपने दोस्त विजय के साथ अपनी बाइक पर बैठकर गोहाना स्टेडियम में खेलने के लिए गया था। स्टेडियम में खेलने के बाद सन्नी व उसका दोस्त विजय घर पर वापस आ रहे थे।
जब वे रोहतक-पानीपत हाईवे पर होली फैमिली स्कूल के सामने पहुंचे तो उनकी बाइक को एक चालक चालक न टक्कर मार दी। इससे सन्नी व उसके दोस्त विजय को काफी चोटें आई थी। उस समय किसी ने उन्हें इलाज के लिए बी.पी.एस.राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल करा दिया था।
इस हादसे में लगी चोटों के कारण उसका बेटा सन्नी अभी कोमा (बेसुध ) अवस्था में है, जिसको अभी कुछ दिन पहले ही रोहतक स्थित पी.जी.आई. से छुट्टी मिली है।
इसी के आधार पर उसने पुलिस को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।