गोहाना में धार्मिक और समाजिक संस्थाओं ने निकाली हिन्दू एकता रैली, रजनी विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी ने भगवा झण्डी दिखाकर किया रवाना
गोहाना : 21 दिसंबर : शनिवार को शहर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली निकाली और सरकार से मांग की गई कि न केवल बांग्लादेश अपितु भारत में भी हिन्दूओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। इस रैली के माध्यम से हिन्दू एकता का परिचय दिया गया।
हिन्दू एकता रैली को गोहाना के बरोदा रोड रेलवे फाटक के नजदीक स्थित प्राचीन शिव मन्दिर से नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी और पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष राजू विरमानी ने भगवा झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर चैयरपर्सन ने कहा कि हिन्दू परिवारों पर होने वाले अत्याचारों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और यदि किसी भी हिन्दू के साथ ज्यादती होती है तो हम सभी उस परिवार के साथ खड़े होंगे।
हिन्दू एकता रैली का संयोजन सनातन संस्कार रक्षा समिति के बैनर तले किया गया। समिति के अध्यक्ष के.सी. शर्मा ने कहा कि गोहाना में भी बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का कार्य कई सम्प्रदायों द्वारा किया जा रहा है। इसको रोकने के लिए भी सरकार को कानून बनाना चाहिए।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र गिरधर, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कौशिक, हिन्दू सेना की महिला अध्यक्ष सीमा जांगड़ा, आर्य समाज से सुरेश आर्य, प्रवीण आर्य, रामपाल आर्य, बिजेन्द्र आर्य, बजरंग दल से विक्की भुक्कल, रविन्द्र रोहिल्ला, गायत्री परिवार से हरिशचन्द्र कर्नाटक, रामपाल दहिया, जयवीर कौशिक, धर्मपाल वर्मा, भोला वर्मा, हर घर तिरंग फाउंडेशन से दीपक कुमार, रोहित व उत्तराखण्ड सेवा समिति से ललित रावत, दयालु तिवारी, गिरिश, पं. रमेश तिवारी, ईश्वर दत्त पाठक व वेलकम फाउंडेशन से ज्ञानेन्द्र रोहिल्ला, मनजीत भरद्वाज, इन्द्रजीत गोयल, जयवीर कौशिक व विकास जैन, नन्दलाल गौधाम समिति से एस. एन. गुप्ता, सुमित मित्तल, संजय मंगल, भारत विकास परिषद से सुनील कुछल व ललित गोयल आदि उपस्थित रहे।