असला सप्लायर को यूपी से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस

पानीपत :-20 दिसंबर : पानीपत: सीआईए टू पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर को यूपी के शामली के खुडाना गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव निवासी खुडाना शामली यूपी के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने 22 नवम्बर को थाना समालखा क्षेत्र में दिल्ली पैरलल नहर स्थित बुड़शाम पुल पर अमन उर्फ भीम निवासी पट्टीकल्याणा को अवैध एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था वह उक्त देसी पिस्तौल दौस्तों में रोब दिखाने के लिए यूपी के शामली के खुडान गांव निवासी गौरव से 7 हजार रूपए में खरीदकर लाया था।
थाना सदर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी अमन उर्फ भीम को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था और असला सप्लायर आरोपी गौरव की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी गौरव को यूपी के शामली के खुडान गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने साथी आरोपी अमन उर्फ भीम को देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने अवैध असला बेचकर हासिल किये 7 हजार रूपए खर्च कर दिए। पुलिस टीम ने वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।