21 दिसंबर को गोहाना शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थायें सामूहिक रूप से निकालेंगी ‘हिन्दू एकता रैली’
नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी रैली को हरी झण्डी दिखाकर करेंगी रवाना

गोहाना : 20 दिसंबर : गोहाना शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से शनिवार को दोपहर 1 बजे ‘हिन्दू एकता रैली’ का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में गोहाना की सभी सामाजिक संस्थाएं भाग लेंगी। इस रैली के माध्यम से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो अत्याचार के विरोध में रोष प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
यह रैली शिव मंदिर, बरोदा फाटक से शुरू होकर बरोदा चौक, मुगलपुरा से शिवाला मस्तनाथ मंदिर तक जाएगी। यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा जाएगा।
इस रैली को गोहाना नगर परिषद की चैयरपर्सन रजनी वीरमानी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आरम्भ किया जाएगा। जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता इन्द्रजीत वीरमानी और तीर्थ राणा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मार्गदर्शन करेंगे।
इस रैली का संयोजन सनातन संस्कार रक्षा समिति द्वारा किया जाएगा। जबकि रैली मे भाग लेने वाली मुख्य संस्थाएं परशुराम सेना, विश्व हिन्दू परिषद, भारत विकास परिषद, बजरंग दल, सनातन धर्म मन्दिर, शिवाला मस्तनाथ, उत्तराखण्ड सेवा समिति, गायत्री परिवार, लायंस क्लब गोहाना सिटी, नन्दलाला गौधाम समिति, हर घर तिरंगा फाउंडेशन, भगवान परशुराम जन कल्याण ट्रस्ट व गोहाना के सभी मन्दिरों सहित शहर के अन्य समाजसेवी व्यक्ति भी इसमें हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र गिरधर, के. सी. शर्मा, जयबीर कौशिक, रविन्द्र रोहिल्ला, एस. एन. गुप्ता, कुलदीप कौशिक, ज्ञानेन्द्र रोहिल्ला, रामपाल दहिया व इन्द्रजीत गोयल आदि उपस्थित रहे।