AccidentBreaking NewsGohana

गोहाना के सोनीपत रोड पर कोहरे और तेज रफ्तार के कहर में गई एक जान, 3 हुए घायल

गोहाना-सोनीपत हाईवे पर लाठ-जौली फ्लाईओवर के निकट हुए 3 हादसे

 

गोहाना :-18 दिसम्बर : गोहाना- सोनीपत हाईवे पर कोहरे और तेज रफ्तार के चलते तीन सड़क हादसे हुए। इन हादसों में गांव छतैहरा के ट्रैक्टर चालक मौत हो गई जबकि गांव बिचपड़ी के सगे दो भाई घायल हुए। तीनों हादसे लाठ-जौली के पास फ्लाईओवर और उसके पास हुए। फ्लाईओवर से उतरते समय तूड़े से भरी ट्राली ट्रैक्टर पर पलट गई, जिससे चालक की मौत हो गई। सदर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच कर रही है।

गांव छतैहरा के सतीश ने बताया कि उसका भाई सुनील मंगलवार रात को गांव से ट्रैक्टर-ट्राली में तूड़ा लेकर दिल्ली जा रहा था। वह सोनीपत-गोहाना हाईवे स्थित लाठ-जौली चौक के फ्लाईओवर पर पहुंचा। फ्लाईओवर की ढलान पर गति कम करने के लिए ट्रैक्टर के ब्रेक लगाए। इससे पीछे जोड़ी गई ट्राली ट्रैक्टर पर चढ़ गई। ट्रैक्टर पलट कर भूसे से भरी ट्राली के नीचे दब गया और सुनील की की मौत हो गई। सदर थाना गोहाना की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण
करके शव को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया।

बुधवार को दूसरा ट्रैक्टर-ट्राली मंगवाया गया और भूसे को उसमें भरा गया। इस दौरान हाईवे पर यातायात बाधित हुआ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दूसरी तरफ गांव बिचपड़ी के संदीप कुमार जिला एवं सत्र न्यायालय रोहिणी में सहायक लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत हैं। वह बुधवार सुबह कार से गांव से दिल्ली जा रहा था। बराबर में सीट पर उसका भाई अमित कुमार बैठा था।
सुबह लगभग आठ बजे वे लाठ-जौली चौक में हाईवे के फ्लाईओवर पर पहुंचे। पीछे से तेज रफ्तार में कैंटर आया और कार में टक्कर मार दी। कैंटर कार को घसीटते हुए ले गया। उसे और उसके भाई को गुम चोट आई। कैंटर चालक को पकड़ लिया गया, जिसने अपना नाम सफीदों में रामनगर का कुलदीप बताया।

उधर लाठ-जौली चौक से पहले गांव खेड़ी दमकन की तरफ हाईवे पर कुछ हिस्से का काम पूरा नहीं हुआ है। वहां मिट्टी डालकर रास्ता बंद किया गया है। यहां से वाहनों को दूसरी लेन पर जाने का रास्ता दिया गया है और संकेत बनाया हुआ है। मंगलवार देर रात को चालक को बंद रास्ते के पास डाली गई मिट्टी दिखाई नहीं दी। कार मिट्टी के ढेर पर चढ़ कर अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे में जा टकराई। चालक का पता नहीं लग पाया है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button