AdministrationBreaking NewsPoliticsRohtak
20 दिसंबर को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक होगी आयोजित :- उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक , 19 दिसंबर : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में 20 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक के एजेंडे में 15 शिकायतें शामिल की गई है। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री शिकायतों की सुनवाई करेंगे तथा संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे दिशा-निर्देश देंंगे। सभी उच्चाधिकारी बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।