भाग राम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 2 पुलिस कर्मियों समेत 52 ने किया रक्तदान

गोहाना :-16 दिसम्बर : गोहाना के सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में सोमवार को भागराम ट्रस्ट ने अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर आयोजित किया । दो पुलिस कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। कुल 52 नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता मेजबान ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मुख्यातिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र आर्य रहे। मार्गदर्शन 228 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया।
राजेंद्र सिंह ने 14वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ उनके भाई जोगेंद्र सिंह ने प्रथम बार रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी प्रदीप कुमार और नवीन कुमार ने भी रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में कुलदीप पाराशर, नवीन शर्मा, राहुल, रजनीत, नरेश, रूपेश, अमित लठवाल, विजेंद्र और संजय ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा सुरेंद्र सिंह, संदीप, कृष्ण, रोहित और जोगेंद्र रहे।