सज्जन सेवा संघ’ की वार्षिक चाय और लंगर सेवा शुरू और नई कार्यकारिणी की घोषणा

गोहाना : 15 दिसंबर : गोहाना के रोहतक रोड स्थित बस स्टैंड पर पिछले छह साल से लगातार हर रोज सुबह से शाम जारी लंगर-सेवा के साथ ही आज पूर्णमासी को वार्षिक चाय लंगर-सेवा की शुरुआत की गई। सर्दियों में हर कोई गरम चाय की चुस्की के साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेगा। आज ही इसी के साथ इस लंगर सेवा को संचालित करने वाली संस्था ‘सज्जन सेवा संघ’ की नई कार्यकारिणी की घोषणा RO बलराम हुड्डा द्वारा की गई। वर्ष दिसंबर 2024 से दिसंबर 2027 तक के लिए संस्थापक मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना को सर्व सम्मति से अध्यक्ष, मास्टर सुनील कुमार को उपाध्यक्ष, श्री विजय को खजांची, श्री अंकित सुरा को महासचिव, श्री मुनीराम को सह सचिव चुना गया। कार्यकारणी के अन्य सदस्य श्री सुल्तान सिंह, मास्टर राजेंद्र सिंह, मास्टर राजेश गोयत, श्री चंद्र मोहन मल्होत्रा, मास्टर निखिल शर्मा, एवं श्री राजकुमार गुप्ता बने।
ज्ञात है कि बस स्टैंड गोहाना परिसर में 23 मार्च 2019 को शहीदी-दिवस पर शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय यादवेन्द्र सिंह संधू जी ने ‘दैनिक लंगर रोटी बैंक कपड़ा बैंक’ का उद्घाटन किया था। शहीदों की याद में जारी यह सेवा आज तक एक दिन भी नहीं रुकी है और ना ही कोई व्यक्ति किसी के पास चंदा लेने जाता है। स्वेच्छा से दिए गए दान पर ही यह सेवा निरंतर अटूट रूप से जारी है। कोरोना लॉकडाउन में भी इसका स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज है और संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
इस मौके पर मास्टर देवेंद्र मलिक, नरेश, यश लठवाल, श्रीमती बबीता, श्रीमती गीता, श्री सुभाष चंद्र, विजेंद्र सिंह, श्रीमती राकेश मलिक, श्री भगवान, मांगेराम, बुल्ला मिस्त्री इत्यादि मौजूद रहे।



