Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

देश की एकता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया सरदार वल्लभभाई पटेल ने : आजाद डांगी

गोहाना :15 दिसंबर : शहर के रोहतक रोड स्थित चोपड़ा कॉलोनी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया | इस समारोह के मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने हमेशा देश की एकता को सबसे ऊपर रखा और देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया उन्होंने देश की 562 देसी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता | श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्षता रोजगार विभाग हरियाणा से सेवानिवृत उप अधीक्षक जगदीश चांदीवाल ने की तथा उन्होंने कहा सरदार पटेल भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे | वे दृढ़ निश्चय के लिए जाने जाते हैं | वह निर्णय लेने में अडिग थे और किसी भी बाधा से घबराते नहीं थे |15 दिसंबर 1950 को उनका निधन हो गया | श्रद्धांजलि समारोह में मुख्तार सिंह दांगी, जगदीश पटवा, कृष्ण लाल पांचाल, बिट्टू सहरावत, रविंद्र सैनी, सचिन कश्यप, बबलू प्रजापत तथा योगेश सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button