महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व निजी सहायक को एक लाख रूपये रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार, ACB कार्यालय लेकर पहुंची टीम
विवाद को निपटाने के नाम पर सोनिया अग्रवाल के निजी सहायक/चालक कुलबीर ने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शनिवार को उन्हें एक लाख रुपये देने के लिए हिसार के जिंदल पार्क के पास बुलाया गया था। जहां पर एसीबी जींद के डीएसपी कमलजीत सिंह की टीम ने कुलबीर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था।
सोनीपत :-हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल व उनके निजी सहायक को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम सोनीपत स्थित कार्यालय में लेकर पहुंची। दोनों को एक दिन पहले जींद एसीबी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर शिक्षक व उनकी पुलिसकर्मी पत्नी के बीच विवाद सुलटाने के नाम रिश्वत मांगने का आरोप है। दोनों को एसीबी की टीम अदालत में पेश करेगी।
जींद के जुलाना निवासी अनिल ने एसीबी जींद की टीम को शिकायत दी थी कि उनका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। वह जेबीटी शिक्षक हैं और उनकी पत्नी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी पत्नी ने महिला आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें वह 12 दिसंबर को सोनीपत में महिला आयोग की उपाध्यक्ष के सामने सुनवाई को पहुंचे थे।
विवाद को निपटाने के नाम पर सोनिया अग्रवाल के निजी सहायक/चालक कुलबीर ने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शनिवार को उन्हें एक लाख रुपये देने के लिए हिसार के जिंदल पार्क के पास बुलाया गया था। जहां पर एसीबी जींद के डीएसपी कमलजीत सिंह की टीम ने कुलबीर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई थी। बाद में दूसरी टीम ने सोनिया अग्रवाल को प्रताप कॉलोनी स्थित उसके घर से पकड़ा था। दोनों को रात को महिला थाना में लाया गया था। वहां से सोनीपत एसीबी के डीएसपी विपिन कादियान की टीम उन्हें लेकर अपने कार्यालय में पहुंची है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिक्षिका से शुरू किया सफर, महिला आयोग की सदस्य व बाद में वाइस चेयरपर्सन बनीं सोनिया
हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोनिया अग्रवाल महिला आयोग की सदस्य बनने से पहले शिक्षिका भी रही हैं। वह दो बार सदस्य रहीं तो अब मार्च से वह महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन थी।
शिक्षिका से शुरू किया सफर
सोनिया अग्रवाल खरखौदा के वार्ड-9 प्रताप कॉलोनी की रहने वाली हैं। सोनिया ने अपना सफर शिक्षिका से शुरू किया था। कई स्कूलों में अध्यापन किया। सोनिया अग्रवाल पूर्व की भाजपा सरकार में दो बार महिला आयोग की सदस्य बनाई गई। अब मार्च माह में उन्हें महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन बनाया गया था। वाइस चेयरपर्सन रहते हुए लगातार महिला अधिकार जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही महिलाओं से संबंधित विवादों का निपटारा करने के चलते सुर्खियों में रहती थी।
हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉरपोरेशन निगम की डायरेक्टर
सोनिया अग्रवाल को हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉरपोरेशन निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अक्तूबर, 2023 को डायरेक्टर नियुक्त किया था। वह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से भी जुड़ी रही।
मुझे फंसाया गया, जल्द करूंगी साबित
सोनीपत एंटी कंरप्शन ब्यूरो कार्यालय पहुंची सोनिया अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि उनके साथ मजाक किया गया है। मुझे मुकदमे में फंसाया गया है। जिसमें मैं बहुत जल्द ही साबित कर दूंगी।
एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में महिला आयोग की उपाध्यक्ष व उसके निजी सहायक को जींद एसीबी ने गिरफ्तार किया था। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। -विपिन कादियान, डीएसपी, एसीबी सोनीपत।