Breaking NewsPatriotism

भारत के संसद पर आतंकी हमले की 23 वीं बरसी पर गोहाना में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

गोहाना :13 दिसंबर : गोहाना के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक पर भारत के संसद पर आतंकी हमले की 23 वीं बरसी पर आजाद हिन्द देश भक्त मोर्चे ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया | इस समारोह में आये हुए नागरिकों ने इस हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मी व सेनिकों को पुष्पाजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया | इस समारोह के मुख्य वक्ता समाजसेवी गुलाब खान ने कहा पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले आतंकियों ने 13 दिसंबर 2001 को भारत की संसद को निशाना बनाया था इस आतंकी हमले का मुख्य आरोपी मोहम्मद अफजल गुरु था | दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए बहादुर सुरक्षाकर्मियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया लेकिन आतंकियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया | श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के निदेशक डॉक्टर सुरेश सेतिया ने की और कहा कि संसद भवन पर हुए इस हमले में सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के 6 जवान तीन सुरक्षाकर्मी और एक माली शहीद हो गए थे जिनको श्रद्धांजलि व्यक्त की गई श्रद्धांजलि समारोह में आजाद सिंह दांगी, मास्टर रमेश मेहता, सतवीर पोडिया ,मदनलाल अत्री, अजमेर शर्मा, पूर्ण सिंह पटवा व रईसुद्दीन खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button