Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

स्वदेशी आंदोलन के पहले बलिदानी थे बाबू गेनू सैद : सुभाष वर्मा

गोहाना :12 दिसंबर : गोहाना के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र स्थित खादी आश्रम के समीप स्वदेशी दिवस पर बाबू गेनू के 94 वे बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया | जिसमें मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के शहरी अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा बाबू गेनू स्वदेशी आंदोलन के पहले बलिदानी थे | लोकमान्य गंगाधर तिलक और महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर विदेशी कपड़ों से भरी लारी को रोकते हुए बाबू गेनू सड़क पर लेट गए थे | अंग्रेजी ट्रक ड्राइवर ने विदेशी कपड़ों से भरे ट्रक को उनके ऊपर से उतार दिया और वह 12 दिसंबर 1930 को देश के लिए शहीद हो गए थे | श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्षता राजवीर शर्मा ने की उन्होंने कहा बाबू गेनू के बलिदान दिवस को पूरे देश में स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया जाता है | अपने देश का हर व्यक्ति अपने देश की बनी हुई चीजों पर पैसा खर्च करेगा तो हमारा देश तरक्की करेगा | अगर हम विदेशी सामान प्रयोग करेंगे तो हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को विदेशी कंपनियों की गुलाम बनाने में सहयोग करेंगे |  श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी के अलावा उदय सिंह, हर स्वरूप, प्रीतम शर्मा, दीपक लठवाल, अनिल कुमार व चांद लठवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button