गोहाना के जींद रोड के फ्लाईओवर पर राख से भरे हाइवा में लगी आग , दो टायर जले, बरवाला से पानीपत जा रहा था ट्रक
गोहाना :-12 दिसम्बर : बुधवार की रात को शहर के जींद रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर एक हाइवा ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ट्रक के दो टायरों में लगी। हाइवा में राख भरी हुई थी। वह बरवाला से पानीपत जा रहा था। ड्राइवर ने नीचे कूद कर जान बचाई गनीमत यह रही कि आग दो टायरों तक सीमित रही अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हाइवा सोनीपत के कुमासपुर गांव के श्रीपाल पुत्र धर्मपाल का था। हाइवा का ड्राइवर बरवाला से राख भर कर पानीपत ले कर जा रहा था। गोहाना शहर से गुजरते समय जब हाइवा जींद रोड के फ्लाईओवर पर चढ़ा, उसके दो टायरों में आग लग गई। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग सका है। ड्राइवर को आग लगने का ज्ञान नहीं हुआ। टायरों में आग लगी देख कर एक राहगीरों ने उसे आवाज देकर बताया । इस पर उसने हाइवा को फ्लाईओवर के बीच में ही रोक दिया।
हाइवा के ड्राइवर ने नीचे कूद कर जान बचाई। उसने 112 नंबर पर कॉल की और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने से पहले लोगों ने रेत और पानी डाल कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। फायर ब्रिगेड ने मोके पर पहुँच कर आग को नियंत्रित किया।
टायरों में लगी आग को समय पर बुझा लिया गया। उसे हाइवा के बाकी के हिस्से में नहीं पहुंचने दिया। अगर आग बाकी के हाइवा को चपेट में ले लेती, तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी।