गोहाना मे बिचपड़ी वालों की धर्मशाला में बालाजी के मंदिर निर्माण का हुआ भूमि पूजन और शिलान्यास

गोहाना :-12 दिसम्बर : गोहाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित बिचपड़ी वालों की धर्मशाला में एक करोड़ रुपए की लागत से मेहंदीपुर वाले बालाजी के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। गुरुवार को नए बनने वाले मंदिर का भूमि पूजन कर शिलान्यास सामूहिक रूप से किया गया।
धर्मशाला के मैनेजर मोहन वर्मा के अनुसार गोहाना में
मेहंदीपुर वाले बालाजी का यह प्रथम मंदिर निर्मित होगा। इस मंदिर के निर्माण को पूरा होने में डेढ़ साल का समय लगेगा तथा इस पर एक करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। मंदिर में उसी स्वरूप की प्रतिमा स्थापित होगी जो मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर में प्रतिष्ठित है।
मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए धर्मशाला के संचालक श्री गोपीराम धर्मशाला ट्रस्ट के महासचिव जयभगवान गोयल अपनी पत्नी राज रानी गोयल के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने निर्णय किया है कि मेहंदीपुर वाले बालाजी के प्रस्तावित मंदिर को भव्यतम बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. सेवाराम गोयल और उनकी पत्नी डॉ. कौशल गोयल, शीशपाल गोयल, विनोद गर्ग, नरेश बंसल, हिमांशु वर्मा, अतुल गोयल, आशीष बंसल, वीर सिंह पांचाल, राहुल पांचाल, सुमित बंसल, राजेश गर्ग, दीपक पांचाल, भगवान दास गोयल आदि भी उपस्थित रहे।



