अंग्रेज थर-थर कांपते थे वीर नारायण सिंह से : मास्टर रमेश मेहता

गोहाना :10 दिसंबर: गोहाना की पुरानी सब्जी मंडी के समीप शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के सदस्यों ने वीर नारायण सिंह के 167 वे शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया | जिसमें मुख्य वक्ता मोर्चे के जिला कार्यकारिणी सदस्य मास्टर रमेश मेहता ने कहा छत्तीसगढ़ के रॉबिनहुड वीर नारायण सिंह से अंग्रेज थर-थर कापते थे अंग्रेजों को उनसे इतना डर लगता था कि उन्होंने उन्हें रायपुर के जय स्तंभ चौक पर 6 दिनों तक फांसी पर लटकाए रखा था | इसके बाद भी उन्हें तसल्ली नहीं हुई तो उन्हें 10 दिसंबर 1857 को तोप से उड़ा दिया था | श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की तथा उन्होंने कहा वीर नारायण सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी एक सच्चे देशभक्त व गरीबों के मसीहा थे |1857 में जेल से भाग कर उन्होंने 500 सैनिकों की एक सेना बनाकर अंग्रेजों से लोहा लिया | श्रद्धांजलि समारोह में ओम प्रकाश पटवारी, विनोद जुनेजा, राजा दुआ, अरविंद मलिक, गुलशन कुमार, नाजी मेहता, विकी टेलर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |



