Breaking NewsEducationGameRohtak

पुरुष बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता में जाट कॉलेज बना चैंपियन

रोहतक। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय पुरुष बीच वॉलीबाल टीम ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज पुरुष बीच वॉलीबाल चैंपियनशिप जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर इस मौके पर जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान श्री गुलाब सिंह दिमाना और कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने खिलाडिय़ों को अपना आशीर्वाद दिया।

प्रधान श्री दिमाना ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल हर इंसान के जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं जो उन्हें फिट और स्वस्थ रखते हैं और शारीरिक शक्ति प्रदान करते हैं और व्यक्तित्व को भी निखारता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह शरीर को पोषण देने के लिए स्वस्थ पोषक तत्वों से भरपूर आहार की आवश्यकता होती है, उसी तरह खेल खेलना हमारे जीवन को बेहतर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

टीम के कोच डॉ. वरुण मलिक ने बताया कि मदवि के खेल मैदान में आयोजित इंटर कॉलेज पुरुष बीच वॉलीबाल वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमों के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। भाग लिया। डॉ. वरुण मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में जाट कॉलेज की टीम का मुकाबला यूटीडी के बीच हुआ जिसमें जाट कॉलेज की टीम ने मैच जीतकर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंह, डॉ. विवेक दांगी, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. नीतेश लठवाल, डॉ. मनीष हुड्डा, डॉ. राम सहित विजेता टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button