गोहाना में तूड़े की ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक चालक को कुचला ; शिष्य के साथ बाइक पर जा रहा था
5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

गोहाना : 10 दिसंबर : गोहाना के जींद रोड स्थित खंदराई मोड़ पर तूड़े की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक चालक को कुचल दिया | इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मोके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका शिष्य घायल हो गया। मृतक मदरसों में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना परिजनों को भेज दी गई है।
जानकारी अनुसार बागपत यूपी के गांव थल का रहने वाला 45 वर्षीय तालिब मंगलवार को सिलाना गांव के अपने एक शिष्य के साथ जींद से बाइक पर बागपत जा रहा था। वे गोहाना में खंदराई मोड पर पहुंचे तूड़े से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के टायर के नीचे आ गया। ट्राली ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तालिब पांच बच्चों का पिता था और एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था।
जानकारी अनुसार बागपत यूपी के गांव थल का रहने वाला 45 वर्षीय तालिब मंगलवार को सिलाना गांव के अपने एक शिष्य के साथ जींद से बाइक पर बागपत जा रहा था। वे गोहाना में खंदराई मोड पर पहुंचे तूड़े से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के टायर के नीचे आ गया। ट्राली ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तालिब पांच बच्चों का पिता था और एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करता था।
गोहाना के खंदराई मोड़ पर हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तूड़े से भरी ओवरलोड ट्राली को लोगों ने मौके पर ही रोक लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में उसका शिष्य घायल हुआ है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। शव को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उसके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।