Breaking NewsEducationGohanaPatriotismPoliticsReligionSocial

केबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा से सम्मानित होकर डूम समाज के छात्रों के चेहरे खिले

डूम समाज का आशीर्वाद 36 बिरादरी का आशीर्वाद: डॉ अरविंद शर्मा 

गोहाना :-8 दिसंबर : रविवार को डूम समाज कल्याण सभा की ओर से गोहाना के सेक्टर 7 में स्थित कम्युनिटी सेंटर में पांचवें वार्षिक मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में केबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान सुनील गगसीना व भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप सांगवान ने की, और कहा कि समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा स्तर को बढ़ावा है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि डूम समाज का आशीर्वाद ही 36 बिरादरी का आशीर्वाद होता है। विद्यार्थियों का जिज्ञासु बनना जरूरी है। उनके मन में क्यों और कैसे का सवाल हमेशा रहना चाहिए। चुनौतियों का सामना करने से ही व्यक्तित्व मजबूत बनता है। विद्यार्थी मेधावी बनने का मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त करता है। ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। संस्था के प्रधान सुनील गगसीना ने कहा कि विद्यार्थी देश का वर्तमान व भविष्य होते हैं। मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करके भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य का खाका तैयार किया जा सकता है। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि सामान्य परिवार से आने वाले बच्चों की प्रतिभा समाज के लिए एक प्रेरणा है। हमारे महान लोगों ने सामान्य परिवारों में रहकर ही असाधारण कार्य किए हैं। लाइफ में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता और प्रयास का कोई विकल्प नहीं होता। प्रयास ही एकमात्र माध्यम है सफलता पाने का। प्रो शमशेर भंडारी ने कहा कि शिक्षा में भक्ति जैसी भावना होनी चाहिए। जीवन में अहंकार न पालें। ये ना सोचें कि हमने 95 फीसदी इससे ज्यादा अंक हासिल कर लिए तो आगे पढ़ने की जरूरत नहीं। आप लगातार प्रयास करें और इससे ज्यादा आगे बढ़ें। इस अवसर पर महासचिव अमरजीत सुनारिया, सचिव कर्मवीर गौतम, कोषाध्यक्ष अनिल नांगल, सतीश गढ़ी, राष्ट्रीय प्रवक्ता बंसीलाल, डॉ मनीष, सुशील कुमार, विनोद शामडी और सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्स

गोहाना में बनेगी डूम समाज की धर्मशाला : डॉ अरविंद शर्मा

डॉ अरविंद शर्मा ने यह भी ऐलान किया कि डूम समाज कल्याण सभा की गोहाना के अंदर ही एक शानदार धर्मशाला बनाई जाएगी। जिसमें यह अपने अलग-अलग कार्यक्रम व किसी भी तरह के फैसले लेने व समाज के काम के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे। अरविंद शर्मा के इस फैसले से डूम समाज के सभी लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button