Breaking NewsSocialSonipat

जल्दी ही सोनीपत तक पहुंचेगी मैट्रो, मोदी सरकार ने नव वर्ष से पहले दी सौगात… रिठाला से कुंडली तक मेट्रो लाइन को मंजूरी

80 हजार नौकरीपेशा-व्यापारियों को होगी सुविधा

सोनीपत :-7 दिसंबर : नव वर्ष से पहले मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में सोनीपत के लोगों को बड़ी सौगात दी है। वर्ष 2029 में सोनीपत जिले की जनता मेट्रो में सफर कर सकेंगी। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में रिठाला से कुंडली व नाथूपुर तक मेट्रो लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण पर 6230 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कार्य अगले चार साल में पूरा होने वाला है। इससे जिले के करीब 80 हजार नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को सफर की सुविधा होगी

करीब 12 साल से कागजों में उलझे रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण के लिए इसी वर्ष जून में वित्त मंत्रालय के पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी। उस समय दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत छठे कॉरिडोर के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 1000 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर की थी। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर का होगा, जिसमें 21 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे।

मेट्रो का विस्तार होने से यह दिल्ली के मध्य से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पहला कॉरिडोर होगा। गुरुग्राम, फरीदाबाद व बहादुरगढ़ के बाद प्रदेश में मेट्रो का चौथा विस्तार किया जाएगा। मेट्रो रेल को रिठाला से नरेला तक लाया जाएगा, वहां से कुंडली के रास्ते नाथूपुर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। जिले में मेट्रो आने पर यहां से दिल्ली में नौकरी करने जाने वाले लोगों को फायदा होगा तो दिल्ली से सटे कुंडली व राई औद्योगिक क्षेत्र में रोजाना नौकरी करने आने वाले लोगों को भी बड़ा फायदा होगा।

मेट्रो रेल कॉरिडोर पर यह बनेंगे स्टेशन

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3-4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1-2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर।

सोनीपत से बहुत सारे व्यक्ति नौकरी, काम-धंधे, पढ़ाई और अन्य कार्य से दिल्ली जाते हैं। लोगों को मेट्रो में सफर करने के लिए समयपुर बादली या सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। सोनीपत तक मेट्रो लाने के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया था। प्रधानमंत्री का रिठाला-कुंडली मेट्रो लाइन मंजूर करने का फैसला स्वागत योग्य है।

– निखिल मदान, विधायक, सोनीपत।

सोनीपत के लोगों का कुंडली तक मेट्रो पहुंचने का सपना पूरा होने लगा है। यहां के लोग लंबे समय से कुंडली तक मेट्रो चलाने की मांग करते आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर की मंजूरी मिली है। यहां मेट्रो आने से विकास के दरवाजे तेजी से खुलेंगे।

– देवेंद्र कादियान, विधायक, गन्नौर।

जिले के लोगों को मेट्रो रेल के जरिए दिल्ली होते हुए गाजियाबाद जाने का बेहतर साधन उपलब्ध होगा। जिले के लोगों को सोनीपत जिले में मेट्रो के आने का काफी समय से इंतजार था। जल्द ही धरातल पर काम होता दिखाई देगा। मेट्रो का आना सुखद पल होगा।

– पवन खरखौदा, विधायक, खरखौदा।

गुरुग्राम, बल्लभगढ़, बहादुरगढ़ और फरीदाबाद की तरह हरियाणा का यह हिस्सा भी मेट्रो लाइन के जरिए दिल्ली से सीधे जुड़ सकेगा। सोनीपत जिले के साथ-साथ राई हलके के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात है। शीघ्र ही यह प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़ेगा और कुंडली व नाथूपुर तक मेट्रो का सपना पूरा हो सकेगा।

– कृष्णा गहलावत, विधायक, राई

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button