डूम समाज कल्याण सभा का पांचवां प्रदेश स्तरीय पारितोषिक समारोह 8 दिसंबर को गोहाना में होगा
प्रदेश के बच्चों को सम्मानित करेंगे कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा
गोहाना : 6 दिसंबर : गोहाना के जींद मोड़ (कॉलेज मोड़ ) स्थित बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सांगवान के कार्यालय में डूम समाज कल्याण सभा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई | इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डूम समाज कल्याण सभा ने बताया कि डूम समाज कल्याण सभा का पांचवा प्रदेश स्तरीय पारितोषिक समारोह 8 दिसंबर रविवार को गोहाना के सेक्टर 7 कम्युनिटी सेंटर में होने जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सांगवान करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा रहेंगे। समारोह में प्रदेश के हजारो बच्चे सम्मानित होने के लिए अपने अभिभावकों के साथ पहुंचेंगे।
डूम समाज कल्याण सभा के प्रधान सुनील गगसीना ने बताया कि जिन बच्चो ने वर्ष 2023-24 सत्र अर्थात 2024 में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 70 (प्रतिशत ) या उससे अधिक अंक हासिल किए है तथा विकलांग बच्चों के लिए 65% न. का प्रावधान किया गया है। जिनका विकलांगता प्रमाण पत्र 60% हो उन सबको सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा समाज के उन साथियों को भी सम्मानित किया जाएगा जो खेल प्रतिस्पर्धा में 2024 में राज्य में पहली, दूसरी व तीसरी पोजीशन प्राप्त की है,राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया या मात्र भाग भी लिया है ( इसमें सिर्फ वो युवा आमंत्रित है जो सरकारी तंत्र से किए गए खेलों से क्वालीफाई है, किसी भी प्राइवेट फेडरेशन के सर्टिफिकेट मान्य नहीं होंगे। समाज से वो सदस्य जो, वर्ष 2023-24 में कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए है। अक्तूबर 2023 से अभी 2024 के बीच सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हुए हैं। समाज के वो सम्मानित साथी जिन्होंने अपने लड़के व लड़कियों की शादी में एक रुपया कन्यादान का लिया व दिया उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। ताकि समाज से दहेज प्रथा की कुरीति को दूर किया जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बंसी लाल, उप प्रधान विनोद शामडी, उप प्रधान इकबाल बलि, सचिव अमरजीत सुनारिया, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार नांगल, समाजसेवी धुला राम, डॉ मनीष दुभेटा व सुशील कुमार मौजूद रहे।