Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

खन्दराई गांव में संविधान निर्माता, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई 

गोहाना : आज ग्राम सुधार समिति खन्दराई ने समिति कार्यालय में भारत रत्न, संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया तथा बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए व बाबा साहब अमर रहे। के नारे लगाए गए। इस अवसर पर ग्राम सुधार समिति खन्दराई के संस्थापक अध्यक्ष जग महेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब का निधन 6 दिसंबर 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ महिलाओं, शोषितों, वंचितों व दलितों के मसीहा भी थे। जिन्होंने अपना सारा जीवन देश हित में समर्पित किया। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाबा साहब ने कहा था-” शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। समय आने पर भूखे रहो। लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाओ। शिक्षक का अधिकार जितना पुरुषों का है, उतना ही अधिकार महिलाओं का भी है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह के साथ समिति उपाध्यक्ष कुलदीप मेहरा, प्रताप सिंह, बिट्टू कश्यप, जय भगवान कश्यप, रामहेर सिंह, रोहतास कश्यप, टोनी खटक, अमित कुमार, साहिल बामनिया, कुलदीप कश्यप आदि मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button