Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

भारत के महान समाज सुधारक एवं वंचित समुदाय के मसीहा थे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर : सतबीर पौड़ियां

गोहाना : 6 दिसंबर : गोहाना के रोहतक पानीपत रोड पर स्थित अंबेडकर चौक (फव्वारा चौक ) पर उनके 68 वे महापरिनिर्वाण दिवस को कई सामाजिक संगठनों ने मिलकर मनाया जिसमें मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सतवीर पोडिया ने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर भारत के महान समाज सुधारक ,सामाजिक न्याय के पुरोधा, करोड़ वंचितों के मसीहा ,राष्ट्र निर्माता, विश्व रतन बोधिसत्व ,संविधान निर्माता, सिंबल ऑफ नॉलेज और बहुजन समाज उद्धारक थे कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव रोहतास अहलावत ने की उन्होंने कहा युग दृष्टा , दलित और पिछड़े वर्गों के इस मसीहा डॉ अंबेडकर ने देश में नासूर बन चुकी छूत अछूत जाति पाती ऊंच नीच आदि कुरीतियों के उन्मूलन के लिए अंतिम सांस तक निरंतर संघर्ष किया नगर पार्षद जगदीश राय मदीना ने कहा 6 दिसंबर 1956 का अपने अनंत संघर्ष की बागडोर नए युग के कर्णधारों के हाथों शौप महापरिनिर्वाण को प्राप्त हो गए कार्यक्रम का संचालन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया तथा इस अवसर पर समुंदर दास महाराज, जगमहेंद्र खंदराई, बलबीर सिंह प्रजापत, रमेश सैनी, अनिल कुमार पोडिया, रामचंद्र पांचाल, सोनू पौडिया रमेश पोडिया तथा सुरेश पवार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button